Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर के नीमा में सिताथापा महोत्सव के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने को लेकर आयोजित हुई बैठक

0 309

 

द रियलिटी बज: औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के नीमा गांव स्थित सीताथापा महोत्सव के आयोजन को लेकर तीसरे चरण की बैठक मंगलवार को सिताथापा धाम मन्दिर के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता धाम के अध्यक्ष जगनारायण यादव ने किया।जबकि बैठक का संचालन महोत्सव पुरूष सिधेश्वर विद्यार्थी ने किया।बैठक में दो दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रम के रूप रेखा तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सुझाव लेकर प्रस्ताव लाया गया कि कार्यक्रम भव्य हो।

ज्ञात हो कि राम जानकी विवाह उत्सव के अवसर पर 17 और 18 दिसंबर को सीताथापा महोत्सव का तिथि निर्धारित किया गया है।महोत्सव पुरुष सिधेश्वर विद्यार्थी ने दो दिवसीय महोत्सव कराये जाने पर चर्चा करते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पहले शोभायात्रा के साथ कि जाएगी। शोभायात्रा के बाद जलपान की व्यवस्था की जाएगी। इस महोत्सव में प्रखंड क्षेत्र के वैसे लोगों के माता पिता को सम्मानित किया जाएगा जो अपने कार्य कुशलता से अपने क्षेत्र और22 जिला के नाम को रौशन किया है।

वहीं उद्घाटन के बाद सिताथापा के ऐतेहासिकता पर चर्चा की जाएगी।चर्चा के बाद शाम 5 बजे से स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों के बीच नृत्य,संगीत,एकल सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।दुसरे दिन कलाकरों और स्कुली बच्चों का प्रतियोगिता कराई जाएगी।इसके अलावे कब्बडी,कुश्ती के साथ कवि सम्मेलन कराये जाने का भी प्रस्ताव बैठक में आया।

कार्यक्रम में पुजारी पारस नाथ पांडेय ने बताया कि सिताथापा एक ऐतेहासिक और धार्मिक स्थल है।जहां खुद माता जानकी सीता और राम जी अपने भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या से गया अपने पिता राजा दशरथ को पिंड दान करने के लिए जा रहे थे।उसी दौरान इस स्थान पर विश्राम किया था।जिसका पहाड़ पर आज भी प्रमाण के रूप में सीता जी के हाँथ का थाप और रथ के पहिया का पहचान पहाड़ पर है।जबकि पहाड़ के नीचे और तालाब के बग़ल में कुआं है जिसके पानी का रंग उजला है।

इस बैठक में रामेश्वर कुमार रौशन, राम जानकी विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीधर सिंह,रायपुरा महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,विनोद सिंह,अवधेश सिंह,प्रो दिनेश सिंह,गोकुल सिंह,सुकांत कुमार,मदन माइकल,वीर अभिमन्यु,कैलास दास सहित कई अन्य लोग उपस्थिति रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.