BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
अनुग्रह नारायण नगर भवन, औरंगाबाद में जिला स्तरीय रबी महाभियान-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज दिनांक 14.10.2023 को अनुग्रह नारायण नगर भवन, औरंगाबाद में जिला स्तरीय रबी महाभियान-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023-24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उदघाटन विजय कुमार सिंह (डबलु सिंह), माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा, नवीनगर, वेकेन्ट नारायण सिंह, निदेषक, भूमि संरक्षण, बिहार, पटना-सह-नोडल पदाधिकारी, औरंगाबाद, मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता, औरंगाबाद, अभ्येन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद, राम ईष्वर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्रीकान्त सहायक निदेषक, उद्यान, औरंगाबाद, विनय कुमार मण्डल, वरिय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरीस, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, औरंगाबाद के द्वारा किया गया।
रबी महाभियान का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज उत्पादन करना एवं विविधिकरण करना तथा तेलहन, दलहन फसलों में कीट-व्याधि के प्रकोप को कम करने हेतु बिजोपचार अनिवार्य रूप से कराया जाय एवं गेहूॅ का उत्पादन एवं उसकी उत्पादकता को बढ़ाने हेतु पंक्ति में ही लगाने, समय से बुवाई, सिंचाई जल प्रबंधन के साथ-साथ जीरो टिलेज एवं सीड ड्रिल के उपयोग का व्यापक प्रचार-प्रसार इस महाभियान के माध्यम से किया गया। रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों की वैज्ञानिक खेती किसान भाई कैसे करें, ताकि फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाई जा सके। अपर समाहर्त्ता द्वारा बताया गया कि परम्परागत कृषि के अतिरिक्त नई तकनिक आधारित विशेष फसलों पर यथा सरसो, मक्का, स्ट्राबेरी, पपिता आदि की खेती करने हेतु विशेष जोर दिया गया।
इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में दिये जाने वाले अनुदान एवं प्रत्यक्षण राशि के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा बताया गया। रबी महाभियान की सफलता की रणनीति के बारे में पटना से आये हुए बेकेन्ट नारायण सिंह, निदेशक, भूमि सरंक्षण, बिहार, पटना-सह-नोडल पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा प्रकाष डाला गया। साथ ही अग्रणि बैंक प्रबंधक, औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है एवं के0सी0सी0 भी करवाना चाहते है तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन दे उनको यथाशीघ्र के0सी0सी0 कर दिया जायेगा।
कार्यक्रम में जिला अग्रणि बैंक प्रबंधक, औरंगाबाद, जिला सहायक निदेषक, उद्यान, सहायक निदेषक, पौधा संरक्षण, सहायक निदेषक, रसायन, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद/दाउदनगर विभिन्न प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड तकनिकी प्रबंधक, सहायक तकनिकी प्रबंधक एवं किसान बन्धु उपस्थित थे।