Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद डीएम -एसपी ने दुर्गापूजा समेत कई विषयों को लेकर की समीक्षा बैठक, DJ पर रहेगा प्रतिबंध, होगी ड्रोन से निगरानी

0 87

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 14.10.2023 को जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद की अध्यक्षता में भूमि विवाद / विधि व्यवस्था / यातायात / खनन एवं उत्पाद आदि विषयों पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों / पुलिस पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों के साथ-साथ सभी थानाध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को निम्न निदेश दिए गए-

* आगामी दुर्गा पूजा 2023 के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बताया गया कि संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी पूजा समितियों / आयोजकों के साथ बैठक कर उनसे आई०डी० प्रुफ लेकर उन्हें लाईसेंस दें। उक्त पूजा में Dj पुरी तरह प्रतिबंधित है। संवेदनशील / मिश्रित आबादी वाले जगहों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है, इसकी जिम्मेदारी संबंधित अंचल अधिकारी थानाध्यक्ष की होगी।

* यह भी सुनिश्चित किया जाय कि पूजा पंडाल का निर्माण किसी विवादित स्थल पर एवं उसकी ऊँचाई 40 फीट से अधिक न हो पंडालों में सी०सी०टी०वी० अधिष्ठापित की जाय एवं रात्रि में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जाय। पूजा जुलुस में किसी भी प्रकार की हथियार / पारम्परिक हथियार का प्रदर्शन न हो पाय जुलुस के दौरान संवेदनशील / मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की गलियों में मकानों के छतों पर एवं छतों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाय। साथ ही इसकी निगरानी ड्रोन से भी की जाय यह भी सुनिश्चित किया जाय कि मूर्ति विसर्जन 24 से 26 अक्टूबर तक हो जाय।

* कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर को निदेशित किया गया कि
पंडालों में लगने वाले विद्युत उपकरणों / तारों की जाँच करा लें। झारखण्ड से सटे बोर्डर के थानाध्यक्षों को 24 घंटे शराब जाँच करने हेतु निदेश दिया गया। श्री सीमेन्ट जसोईया मोठ / रमेश चौक / घरनीपर मोड़ / बाईपास चौक महाराजगंज रोड आदि जगहों के पास अनावश्यक रूप वाहनों ट्रकों को खड़ी रहने के कारण जाम होता है। जिला परिवहन पदाधिकारी औरंगाबाद को इस संबंध में कार्रवाई करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.