Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में सीता थापा महोत्सव को लेकर तैयारियां हुई तेज, फिर आयोजित हुई समिति की बैठक

0 234

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत नीमा गांव में दिसंबर माह में होनेवाले सीता थापा महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इस महोत्सव के आयोजन को लेकर लगातार आयोजन समिति के द्वारा बैठक की जा रही है ताकि इस महोत्सव को देव महोत्सव एवं उमगा महोत्सव की तरह ही भव्य तरीके से सजाया एवं मनाया जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को यानी 8 अक्टूबर 2023 को आयोजन समिति की सीता थापा धार्मिक स्थल के पास बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सिधेश्वर विद्यार्थी ने की।

आपको बता दें कि मदनपुर के नीमा गांव स्थित सीता थापा धार्मिक स्थल पर राम जानकी विवाह के शुभ अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 17 और 18 दिसंबर को करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इस महोत्सव के अध्यक्ष नीमा गांव निवासी जगन यादव को बनाया गया है। वहीं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इसकी तैयारियों को लेकर अगली बैठक 17 अक्टूबर को की जाएगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमें इस धार्मिक स्थल का प्रचार-प्रसार करना और साथ ही इसके पौराणिक महत्व को भी प्रदेश स्तर पर लाने का लक्ष्य रखा गया। वहीं सीता थापा धार्मिक स्थल सीता-राम के नारों से गूंज उठा।

इस बैठक में सीता थापा महोत्सव समिति के अध्यक्ष जगन यादव, समाजसेवी एवं राजद नेता रामेश्वर कुमार रोशन, राजद प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर सरोज कुमार, विनय कुमार सिंह, संजय सिंह, गोकुल सिंह, बबलू यादव, जसपाल यादव, सत्येंद्र यादव, शिक्षक सत्येंद्र सिंह, पुजारी पारसनाथ पांडे समेत सैकड़ों भक्त एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.