Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

अब मगध यूनिवर्सिटी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, पकड़े जाने पर होगी FIR दर्ज, पढें पूरी खबर !

0 1,125

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अब यूनिवर्सिटी के अंदर जमावड़ा नहीं लगेगा। ऐसा करनेवाले या बिना काम के बैठे रहनेवाले बाहरी लोगों पर कारवाई की जाएगी। दरअसल इसे लेकर मगध यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आदेश जारी किया है। जिसके बाद से हड़कंप मचा है। इस आदेश में साफ़ कहा गया है कि बाहरी व्यक्तियों को बिना कोई काम प्रवेश न दें और ना ही ऑफिस में बैठने की अनुमति प्रदान करें। इसे लेकर प्रशासन की ओर से सभी विभागों को पत्र जारी किया गया है। ऐसा करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इसको लेकर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉक्टर समीर कुमार शर्मा ने कहा है कि- सभी पदाधिकारी को प्रशाखा पदाधिकारी के साथ सभी शाखों की सहायक एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपने कार्यालय और शाखा में बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न दें और न ही बैठने की अनुमति दें। कुलपति को अनाधिकृत व्यक्तियों को पदाधिकारी प्रशाखा पदाधिकारी के समक्ष बैठे रहने की सूचना मिली है। जिसके कारण सभी संबंधित पदाधिकारी और प्रशाखा पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि कार्यालय में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश व बैठने पर रोक लगाएं।

उन्होंने कहा है को अगर मना करने पर भी जबरन शाखा कार्यालय में वे प्रवेश करते हैं या बैठे रहते हैं तो इसकी सूचना कार्यालय को दें। ताकि वैसे व्यक्तियों एवं सामाजिक तत्वों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.