Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बाइक चोरी मामले में इस बीमा कंपनी को देना पड़ा इतने हजार रुपये का चेक, कर रहा था लगातार टालमटोल

0 345

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज जिला उपभोक्ता आयोग औरंगाबाद के अध्यक्ष संजय कुमार और सदस्य बद्रीनारायण सिंह के उपस्थिति में प्रबंधक बजाज आलियांज जेनरल एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड औरंगाबाद ने जिला उपभोक्ता आयोग में दावाकर्ता नन्द किशोर सिंह को जो बेला औरंगाबाद के हैं उन्हें तीस हजार रुपए का चेक हस्तगत कराया। यह अन्तरिम क्षतिपूर्ति राशि चेक से प्रदान किया गया।

बता दें कि इस मामले के दावाकर्ता के अधिवक्ता भूषण जी ने 40 हजार क्षतिपूर्ति और जानबूझकर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के लिए एक लाख क्षतिपूर्ति राशि के लिए 01/04/21को केस दर्ज कराई थी।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि नन्द किशोर सिंह 18/06/20 को इलाज के लिए डिहरी अवस्थित सुनील बोस के अस्पताल में गए थे, वहीं से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली थी।

इस मामले में नन्द किशोर सिंह ने डिहरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और अनुसंधानकर्ता ने घटना को सत्य पाया। इसकी लिखित जानकारी बीमा कंपनी को आवेदक ने दिया और बीमा समय संविदा के आधार पर क्षतिपूर्ति की मांग की। लेकिन बीमा कंपनी ने हमेशा टालमटोल किया। फिर आवेदक ने वकालत नोटिस भेजकर न्याय के लिए जिला उपभोक्ता आयोग में वाद दायर किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.