Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में MBBS छात्रों को पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, बन रहे हैं इन जिलों में 16 नए मेडिकल कॉलेज

0 374

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में अब बिहार में MBBS कॉलेजों की संख्या जल्द ही बढऩे वाली है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य में स्वास्थ्य की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रही हैं। यह कॉलेज अगले दो साल में तैयार हो जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार के तीन नए मेडिकल कॉलेजों में अगले साल से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसमें राम-जानकी मेडिकल कॉलेज समस्तीपुर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज छपरा और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज झंझारपुर शामिल हैं।

आपको बता दें की इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण होने से राज्य में एमबीबीएस की सीटें बढ़ जाएगी। साथ ही साथ इन जिलों में रहने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा। क्यों की इन कॉलेजों में पढ़ाई के साथ इलाज की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

बिहार के वैशाली, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सुपौल, जमुई, बक्सर, सिवान, आरा, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मुंगेर, जीएमसी, सहरसा और गोपालगंज में नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा हैं। 2025-26 में ये सभी कॉलेज शुरू हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.