Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर देवी स्थान नवरात्र समिति द्वारा नवरात्रि पर्व को लेकर बैठक आयोजित, बनेगा केदारनाथ मंदिर का भव्य पंडाल

0 647

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: नवरात्रि पर्व के आगमन में बस अब कुछ ही दिन रह गये हैं । ऐसे में इसे लेकर चारों तरफ इसकी तैयारियां तेज हो गई है। कुछ इसी तरह की खबर औरंगाबाद जिले के मदनपुर से भी है। जहाँ नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर माता के भक्तों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक देवी स्थान नवरात्र समिति, कचहरी रोड मदनपुर के द्वारा देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कमिटी के मुख्य संरक्षक जयशंकर शर्मा ने की।

बैठक

बैठक में आयोजित होनेवाले दुर्गापूजा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये । इस वर्ष समिति के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूजा भव्य एवं धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस बार विशेष लाइटिंग और साज-सज्जा से माता के भव्य पंडाल को सजाया जाएगा, साथ ही अष्टमी को जागरण का कार्यक्रम होगा।

केदारनाथमंदिर का भव्य पंडाल

साज-सज्जा के बारें में विशेष जानकारी देते हुए शिव शक्ति टेंट हाउस के प्रो. सुभाष रंजन ने बताया कि माता के पंडाल को विशेष आकर्षण देने की जिम्मेवारी उन्हें दी गई है। जिसके लिए वे बंगाल से कारीगरों को ला रहे हैं । पंडाल को केदारनाथ मंदिर का भव्य स्वरूप दिया जाएगा एवं उसे रंगबिरंगे आकर्षक लाइट से सजाया जाएगा।

बैठक में मुख्य संरक्षक – जयशंकर शर्मा, अध्यक्ष -पंकज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष- इन्द्रदेव पासवान, मनोज सिंह, प्रदीप ठाकुर, कार्यध्यक्ष- राणा राकेश लाल, कोषाध्यक्ष – अंकित कुमार सिन्हा, महासचिव- ज्ञानदत्त पाण्डेय, रोहित सिन्हा , चंदन कुमार, प्रकाश रंजन, डब्ल्यू सिन्हा, राकेश सिन्हा , सुधीर कुमार,
देवनारायण प्रजापति, भोला साव, संदीप शर्मा उर्फ लड्डू महेश साव, राहुल कर्ण, देव कुमार शर्मा ,दीपक शर्मा, दीपक गुप्ता, पिंटू गुप्ता, सोनू सिंह (विकास), पियूष, विशाल, सुशील एवं अन्य कई माता के भक्तगण  उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.