Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका सहायिका

0 395

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका केंद्रों पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है। इन सभी ने सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है।

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का कहना है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनाव के समय बार-बार कहा था कि उनकी सरकार आने पर बिहार की सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का मानदेय दुगना किया जाएगा, लेकिन सरकार बन जाने के बाद आज तक इस पर अमल नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका अपने लंबित मांगों के समर्थन में सरकार से इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। सरकार आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका का आर्थिक शोषण एवं दोहन कर रही है। इस महंगाई में मानदेय के रूप में बहुत ही कम रुपये मिलता है। उससे घर-परिवार का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि ये सभी बिहार राज्य आंगनबाड़ी संघर्ष समिति के द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी सेविकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.