Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों में शामिल एक अपराधी को किया गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामले हैं दर्ज

0 268

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर है। जहाँ
खुदवां थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुरुवार को जिले में हत्या समेत कई मामले में शामिल टॉप टेन अपराधियों में से एक अभियुक्त सत्येंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। जो मलवां गांव का निवासी है। उसपर आरोप है कि उसने गांव की ही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें को उसे खुदवां थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से उसे खुदवां थाना क्षेत्र के अहिराड़ी के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि पांच फरवरी को रविदास जयंती के दिन मलवां गांव में महिला मोहरमनी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस संबंध में मृतका के पुत्र जगजीवन राम द्वारा मलवां निवासी राजेश चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, चंदन कुमार, उमेश चौधरी, शंभू चौधरी, दीपक चौधरी, रामबली चौधरी, राकेश चौधरी, सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर वादी की मां को गोली मारने एवं अन्य लोगों को जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया था। इस कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी आरोपित सत्येंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। कांड अनुसंधान अंतर्गत है। एसडीपीओ ने बताया कि उसे गिरफ्तार करने के बाद उसका आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसके आधा दर्जन कांडों में चार्ज सीटेट होने की जानकारी मिली।

जिसमें नक्सली गतिविधियां भी शामिल है। वह आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट, 3/4 डीपी एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ 10 अधिनियम जैसे मामलों में भी चार्ज सीटेट है। वह खुदवां थाना में ही कांड संख्या 40/09, दिनांक 10 अक्टूबर 2009, खुदवां थाना कांड संख्या 12 / 13 दिनांक 23 फरवरी 2013, खुदवां थाना कांड संख्या 34 / 13 दिनांक 30 जून 2013, खुदवां थाना कांड संख्या 35 / 13 दिनांक 2 जुलाई 2013, खुदवां थाना कांड संख्या 47 / 13 दिनांक 18 अक्टूबर 2013, खुदवां थाना कांड संख्या 54/13 दिनांक 28 नवंबर 2013 में आरोपित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.