Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद के 23 विभिन्न क्षेत्रों में गायत्री परिवार ट्रस्ट ने किया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं दवाई वितरण का आयोजन

0 190

 

बिहार नेशन: आज गायत्री परिवार ट्रस्ट के स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत देश भर में वायरल आई फ्लू (एडीनो भायराल कंजक्टिवाईटिस) एवं मोतियाबिंद की निःशुल्क जाँच, दवाई वितरण एवं मोतियाबिंद के चिन्हित सभी मरीजों का निःशुल्क आपरेशन किया गया। इसी के तहत इसका औरंगाबाद जिले में भी गायत्री ट्रस्ट द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें
जनमानस के हितार्थ् में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट औरंगाबाद (बिहार) के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी अनूज कुमार सिंह, सहायक प्रबंध ट्रस्टी नवनीत कुमार ने जिले के सभी प्रखंडो में नेत्र जाँच शिविर एवं दवाई वितरण का आयोजन किया।

जिला सहायक प्रबंध ट्रस्टी नवनीत कुमार ने बताया कि आज इससे जिले के सभी प्रखण्डों में हजारों मरीजों को लाभ हुआ है। जिसमें मोतियाबिंद के 287 चिन्हित मरीजों का निःशुल्क आपरेशन अखण्ड ज्योति नेत्र अस्पताल पटना में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर औरंगाबाद में आज उपरदहा, पोगर,रामाबाँध, संत जोसफ पब्लिक स्कूल अम्बा, देव, जम्होर, चरण, धनाव, सिमरा, सुजाकर्मा, पुंदौल गोह, दाउदनगर, ओवरा, नवीनगर, खिरियावा , मदनपुर, बारूण, रफीगंज, गुलाजार बिघा एवं गायत्री शक्तिपीठ
में आयोजित किया गया।

वहीं मीडिया प्रभारी सह उपजोन समन्वयक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अब प्रत्येक माह की 25 तारीख को गायत्री शक्तिपीठ औरंगाबाद में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.