BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है।
सीबीएसई ने CTET result 2023 आज यानी 25 सितंबर को cbseresults.nic.in और ctet.nic.in जारी कर दिया है। अभ्यर्थी CTET मार्कशीट डिजिलॉकर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए, रोल नंबर ले सकते हैं। सीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ वर्थ की आवश्यक होगी।
बता दें कि इस बार सीबीएसई ने सीटीईटी का कट-ऑफ मार्क्स 60 फीसदी तय किया है। हालांकि, स्कूल प्रबंधन को एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को रियायतें देने की अनुमति दी गई है। रिजल्ट की घोषणा से पहले, सीबीएसई ने सभी पेपरों की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की थी. जिसके बाद सीटीईटी रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है।
CTET Result 2023 चेक करने के स्टेप
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
• यहां होम पेज पर रिजल्ट डाउनलोड लिंक खोलें.
• अपनी लॉगइन डिटेल दर्ज करें.
• स्क्रीन पर सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट दिखाई देगा.
• इसे चेक करके डाउनलोड कर लें.
• भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट कर लें.
मालूम हो कि CTET 2023 परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया गया था. इस बार परीक्षा के लिए 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) के लिए 15,01,719 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था वहीं पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) के लिए 14,02,184 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि परीक्षा के लिए करीब 80 फीसदी उपस्थित रहे जबकि 20 प्रतिशत अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल नहीं हुए.
बतातें चलें कि इस रिजल्ट का सबसे ज्यादा इंतजार बिहार के परीक्षार्थियों को है क्योंकि बिहार में बीपीएससी द्वारा जारी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट इसी की वजह से रूका हुआ है। इस रिजल्ट के आने के बाद बीपीएससी 1 लाख 70 हजार शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में काफी संख्या में भी वैसे भी छात्रा-छआत्रा हैं जिन्हौने अगस्त 2023 में सीटेट की परीक्षा दी थी और उसमें पास करने के बाद ही वे शिक्षक बन पायेंगें।