BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
BSSC ने निकाली 9 साल बाद इंटर स्तरीय 11 हजार पदों पर भर्ती, जानिए -फॉर्म, फ़ी, उम्रसीमा और अप्लाई से जुड़ी सभी बातें. .
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में लगातार मह गठबंधन की सरकार बहाली पर बहाली निकाल रही है। पहले नीतीश सरकार ने एक लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली निकाली जिसके रिजल्ट का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं तो फिर से लगभग 70 हजार शिक्षकों की बहाली के लिए मंजूरी कैबिनेट ने मंगलवार को दे दी। वहीं अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 02/23 के माध्यम से (10+2) द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है।
इस बार बिहार सरकार के तहत विभिन्न विभागों में 11098 रिक्तियों के लिए बीएसएससी इंटर लेवल 2023 अधिसूचना 19 सितंबर 2023 को जारी की गई है। योग्य उम्मीदवार बीएसएससी इंटर स्तरीय भर्ती 2023 के लिए वेबसाइट onlinebssc.com या bssc.bihar.gov.in से 27 सितंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी हैI साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-37 वर्ष है। आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.8.2023 है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी ।
बता दें कि बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के तहत निकाली 11098 वैकेंसी में सामान्य श्रेणी के लिए सीटों की संख्या 5064 है, ईडब्ल्यूएस के लिए 1090, बीसी (पिछड़ा वर्ग) के लिए 1249, ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 1884, अनुसूचित जाति के लिए 1367, अनुसूचित जनजाति के लिए 76, बीसी महिला (पिछला वर्ग की महिला) के लिए 368 पद हैं। विभिन्न श्रेणीवार वैकेंसी में 223 पद स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती और नाती-नतनी के लिए आरक्षित हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क आनलाइन जमा करना है। जिसके लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपये, एससी-एसटी, दिव्यांग, सभी श्रेणी के महिलाओं के लिए 135 रुपये तथा राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 540 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।
सेलेकशन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जैसे पहले प्रिलिमिनेरी रिटेन एग्जाम होगा. उसके बाद मुख्य परीक्षा ली जाएगी और अंत में स्किल टेस्ट लिया जाएगा। सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन फाइनल होगा।
अगर आप बीएसएससी इंटर स्तरीय रिक्ति 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए इन चरणों का पालन करें:
• अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं
• आवेदन पत्र भरें
• आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
• शुल्क भुगतान करें
• आवेदन पत्र प्रिंट करें