BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: मंत्री आलोक मेहता ने समीक्षा बैठक में लंबित दाखिल खारिज वादों को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: शुक्रवार 15 सितंबर 2023 को योजना भवन के सभागार में आलोक कुमार मेहता, माननीय मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सह प्रभारी मंत्री, औरंगाबाद जिला की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
इस बैठक में औरंगाबाद जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई। जिसमें कृषि, जल संसाधन, विद्युत, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, मनरेगा एवं आवास आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर विमर्श किया गया।
इस बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठक के अनुपालन से माननीय प्रभारी मंत्री एवं अन्य माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया।
इसके पश्चात कृषि विभाग की समीक्षा की गई जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अपने विभाग द्वारा औरंगाबाद जिले में बीज की उपलब्धता सहित अन्य क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक इस जिले में 92 प्रतिशत से ज्यादा रोपनी हो गई है। माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा औरंगाबाद जिले में कृषकों को ससमय बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रखंड वार जिन फसलों की आवश्यकता है, इसके अनुरूप आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को किसान चौपाल के माध्यम से छूटे हुए किसानों को बीज उपलब्ध कराने हेतु जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है एवं किसानों को ससमय उपलब्ध कराया जा रहा है। माननीय विधायक ओबरा, ऋषि कुमार द्वारा किसानों को यूरिया एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने के संबंध में जागरूकता अभियान/प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया।
जल संसाधन विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय विधायक, कुटुंबा द्वारा जल संसाधन के डिसटीब्यूशन सिस्टम को मजबूत करने का अनुरोध किया गया। माननीय विधायक, गोह द्वारा टेकारी कैनाल के वितरणी एवं उप वितरणी को स्ट्रेंथेन करने का निर्देश अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय विधायक नबीनगर द्वारा सोन नहर कैनाल एवं नॉर्थ कोयल कैनाल पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया गया। कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022-23 में 11 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कराया गया है। इसके अतिरिक्त पुनपुन नदी पर चेक डैम बनाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिलने वाली है इसके उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि एग्रीकल्चरल फीडर हेतु मुख्यमंत्री कृषि संबंधी योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है। माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि विद्युत आपूर्ति का एवं लोड डिस्ट्रीब्यूशन का राशनलाइजेशन करने की आवश्यकता है एवं जहां पर लोड ज्यादा है वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात राजस्व विभाग की समीक्षा की गई, जिसके तहत औरंगाबाद एवं दाउद नगर अनुमंडल के सभी अंचलों में लंबित दाखिल खारिज वादों को विभाग द्वारा निर्धारित समय के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा लगभग सभी हल्का में राजस्व कर्मचारी दिए गए हैं। सभी राजस्व कर्मचारी पंचायत सरकार भवन में बैठकर अपने विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। इसके लिए सभी राजस्व कर्मचारियों के लिए पंचायत सरकार भवन में बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त दाखिल खारिज/परिमार्जन/अभियान बसेरा/पर्चा वितरण इत्यादि का प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व विस्थापित होने वाले परिवारों को पुनर्वास हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में रोस्टर बनाकर शनिवारिय जनता दरबार का आयोजन रोस्टर के अनुसार सभी थाना परिसरों में कराया जाए।
नगर एवं आवास विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को नगर एवं आवास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का विवरण एवं बैठकों की जानकारी सभी माननीय विधायक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक कुल 51612 आवासों को पूर्ण किया जा चुका है जो 98.34 प्रतिशत है एवं ससमय शेष सभी आवासों को पूर्ण कर लिया जाएगा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कुल 237 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में कुल 132 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई निर्माणाधीन है तथा 65 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई को पूर्ण कर लिया गया है।
इसके पश्चात माननीय मंत्री द्वारा अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसके तहत सभी विभागों द्वारा उनके विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं माननीय मंत्री द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
इसके पश्चात माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने पूर्ण क्षमता के साथ ससमय विभागीय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। अंत में अपर समाहर्ता मनोज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
इस अवसर पर माननीय विधायक सदर आनंद शंकर सिंह, माननीय विधायक कुटुंबा राजेश कुमार, माननीय विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, माननीय विधायक नबीनगर विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह, माननीय विधायक गोह भीम सिंह, माननीय विधायक ओबरा ऋषि कुमार, माननीय अध्यक्ष जिला परिषद प्रमिला देवी, जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन रवि भूषण कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीटीओ शैलेश कुमार दास, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, दाउद नगर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नभ वैभव, डीपीओ अविनाश कुमार, एडीसीपी अनिता कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।