Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में होनेवाले जिला स्तरीय युवा उत्सव को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक

0 157

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 04 एवं 05 सितंबर 2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अनुग्रह नारायण नगर भवन, औरंगाबाद में किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक- 2 सितंबर 2023 को (शनिवार) को अपर समाहर्ता औरंगाबाद, मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयु समूह 15 से 35 वर्ष तक के प्रतिभागी एवं युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को पहचान करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का भी आयोजन किया गया था। इसके उपरांत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के प्रत्येक विधा के प्रथम विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रभारी पदाधिकारी, आलोक कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार इसके अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, वक्तृता, लोकगाथा गायन, सुगम संगीत, लोकगीत, वायलिन वादन सारंगी वादन सरोद वादन शहनाई पखावज ध्रुपद धमार आदि की प्रतियोगिता होगी।

इसके अतिरिक्त हस्तशिल्प मूर्तिकला फोटोग्राफी की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रतिभागी इस प्रदर्शनी में अपनी कृति फ्रेम एवं पेडेस्टल पर लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड के विभिन्न विधाओं के प्रथम विजेता ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।

जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता औरंगाबाद द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान गार्गी कुमारी एवं जसवंत सिंह, राजेश पांडे आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.