Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, एक गिरफ्तार

0 477

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर है। जहाँ रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में हथियार और उसे बनाने का उपकरण जब्त किया है। घटना कासमा थाना क्षेत्र के चेंव गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक चेंव गांव के प्रभु रविदास द्वारा पिस्टल सहित कई हथियार बनाने एवं बिक्री करने का काम किया जाता था। जिसकी जानकारी पुलिस को लगी। जिसके बाद यह कारवाई की गई। इस मामले में एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई सूरज कुमार ,एएसआई अमोद कुमार दल बल के साथ प्रभु रवि दास के घर में छापामारी की और भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। साथ ही प्रभु रवि दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

वहीं आज प्रेस वार्ता के दौरान एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि कासमा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कारवाई की गई । कारवाई में कसमा थाना क्षेत्र के चेव गांव में मिनी गन फैक्ट्री और भारी मात्रा में हथियार निर्माण का कार्य किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभु दास के घर से मिनी भाईस 01, बिंदोलिया 01, लोहे का स्प्रिंग 13, मिनी ड्रिल मशीन 01, ग्राइंडर ब्लड 10, ब्लाउर 01, अर्ध निर्मित बैरल 02, आर 01, हेक्साब्लैड 01, हेक्सा फ्रेम 01, छेनी 01, देशी कट्टा 02, अर्धनिर्मित कट्टा 02, दोनाली बंदूक 01, देसी मास्केट 02, जिंदा मास्केट : कारतूस 16, खोखा 9, 09 एमएम कारतूस 4, देसी कट्टा का गोली 01, स्टील पाइप 02, लोहे का पाइप 02, रेती 02, धार लगाने वाला पत्थर 01, डाई मशीन 01, हैमर 03, ग्राइंडर मशीन 01 बरामद किया गया है।

वहीं बताया जा रहा है पुलिस की यह कारवाई घंटों चली। वहीं आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.