Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार के इन 86 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, देखें अपने पास के रेलवे स्टेशन का लिस्ट में नाम है या नहीं ?

0 1,863

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: भारतीय रेलवे का अब तेजी से आधुनिकीकरण किया जा रहा है। जिसमें आधुनिक सुविधाएँ यात्रियों को उपलब्ध कराईं जा रही है। अब इसी दिशा में भारत सरकार अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प
किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला को रख दिया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाँ स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है वे सभी 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना का कुल बजट 24 हजार, 700 करोड़ रुपये है। इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग 1300 स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के तहत विकसित किया जाएगा। स्कीम के अंतर्गत पहले फेज में कुल 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।

वहीं बिहार में भी 86 स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत किया जाएगा। जिसकी लिस्ट निचे दी गई है।

बिहार के ये हैं 86 रेलवे स्टेशन

अनुग्रह नारायण रोड
आरा
बख्तियारपुर
बांका
बनमंखी
बापूधाम मोतिहारी
बरौनी
बाढ़
बारसोई जंक्शन
बेगूसराय
बेतियाह
भबुआ रोड
भागलपुर
भगवानपुर
बिहार शरीफ
बिहिया (Bihiya)
बिक्रमगंज
बक्सर
चौसा
छपरा
डलसिंघ सराय
दरभंगा
दौरमा मधेपुरा
देहरी ऑन सोन
धोली
दिगवारा
दुमराँव
दुर्गआवति
फतुहा
गया
घोरसहन
गुरारु
हाजीपुर जंक्शन
जमालपुर
जमुई
जनकपुर रोड
जयनगर
जहानाबाद
कहलगांव
करहगोला रोड
खगरिया जंक्शन
किशनगंज
कुदरा
लाभा
लाहेरिया सराय
लखीसराय
लखमिनिया
मधुबनी
महेशखुंट
मैरवा
मांसी जंक्शन
मुंगेर
मुजफ्फरपुर
नबीनगर रोड
नरकटियागंज
नौगछिया
पहारपुर
पिरो
पिरपैंटी
राफीगंज
रघुनाथपुर
राजेंद्र नगर
राजगीर
राम दयालु नगर
रक्सौल
सबौर
सगौली
सहरसा
साहिबपुर कमाल
सकरी
सलौना
सलमारी
समस्तीपुर
सासाराम
शाहपुर पटोरी
शिवनारायणपुर
सिमरी बख्तियारपुर
सिमुलतला
सीतामढ़ी
सीवान
सोनपुर जंक्शन
सुल्तानगंज
सुपौल
तारेगन्ज
ठाकुरगंज
थावे

Leave A Reply

Your email address will not be published.