Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में डीएम के निर्देश पर 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा

0 157

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त औरंगाबाद द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई।बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि झंडा अधिनियम के गाइडलाइंस का पालन करते हुए झंडा फहराया जाना है। इसके लिए गांधी मैदान का समतलीकरण एवं रंग रोगन का कार्य करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को दिया गया।

बताया गया कि इस बार भी औरंगाबाद जिले के महादलित टोला में झंडोतोलन का कार्य कराया जाएगा। जिला कल्याण पदाधिकारी को इसके लिए विकास मित्रो को आवंटन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस बार राजकीय अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्काउट एंड गाइड की एक पलटन भी परेड में भाग लेगी। साथ ही सामान्य शाखा प्रभारी, आलोक कुमार को इसकी अगली बैठक की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन डा रविभूषण कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ गार्गी कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार, डीएसपी आकाश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.