Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

ब्रेन हेमरेज से गया के सांसद के बेटे की मौत, टूटा दुखों का पहाड़, राजनीतिक गलियारे में दौड़ी शोक की लहर

0 692

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार मांझी के बेटे राजेश कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है। बता दें कि बीती रात राजधानी पटना के IGIMS अस्पताल में इलाज के दौरान सांसद के बेटे राजेश कुमार की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सांसद के बेटे राजेश कुमार बीते बुधवार को सिर के बल गिर गये थे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। पटना के IGIMS अस्पताल में सांसद के बेटे का इलाज चल रहा था लेकिन रविवार की देर रात उनकी मौत हो गई।

इस खबर के सामने आने के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। जेडीयू के सांसद और विधायकों ने इस घटना के बाद शोक प्रकट किया है।
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी गया सांसद विजय कुमार मांझी के पुत्र राजेश कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया है और लिखा है कि गया से लोकसभा में साथी सदस्य विजय कुमार मांझी जी के सुपुत्र राजेश कुमार जी के असामयिक निधन की दुःखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं! ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और विजय मांझी जी एवं उनके परिवार को एक जवान बेटे को खोने का दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

मिली जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार अपने सांसद पिता विजय कुमार मांझी के कई कामों में मदद करते थे। घर के कई कामों का जिम्मा भी उन्हीं के कंधों पर था। वहीं सामाजिक कामों में भी वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। मिलनसार प्रवृत्ति के राजेश कुमार की ब्रेन हेमरेज से मौत होने के बाद लोग सन्न हैं। मृतक राजेश कुमार की उम्र करीब 40 वर्ष की बताई जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.