Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम एवं एसपी द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर आयोजित की गई जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

0 139

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक-24 जुलाई 2023 को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा योजना भवन के सभागार में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार इस बार मुहर्रम पर्व 29-30 जुलाई को मनाया जायेगा। इस दौरान बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसके अलावा लाइसेंस में अंकित समय का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। जुलूस के दौरान बाइक का प्रयोग वर्जित रहेगा। इस बार डीजे का उपयोग भी वर्जित रहेगा। बताया गया कि कोई भी कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के संपन्न नहीं होगा। इसके अलावा मुहर्रम के पर्व के पहले मिट्टी लाने के समय भी सतर्कता रखनी है। साथ ही 31 जुलाई को विसर्जन के समय एवं इसके पश्चात भी पैनी नजर बनाए रखना है। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा संवेदन शील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी।

अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि विगत 3 वर्षों से औरंगाबाद जिले में पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है एवं आगे भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। किसी प्रकार की अफवाह की सूचना अपने संबंधित बीडीओ, सीओ अथवा थानाध्यक्ष को दें ताकि उस पर अविलंब नियंत्रण किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि मुहर्रम के दौरान आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने की जरूरत है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। आप सभी को किसी भी प्रकार की घटना होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करना है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन की मदद से भी सर्विलेंस की जाएगी।

जिला पदाधिकारी ने मुहर्रम पर्व के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों से सहयोग की अपील की। बताया गया कि जिस प्रकार रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है उसी प्रकार मोहर्रम का जुलूस भी हमें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। जुलूस के दौरान बाइक एवं डीजे दोनों को प्रतिबंधित किया गया है इसका अनुपालन कराने में आप प्रशासन की मदद करें। कई बार बाहरी आदमी से भी घटना होने की आशंका रहती है ऐसे लोगों पर भी विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को क्षतिग्रस्त/जर्जर तार/पोल इत्यादि की मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।

मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर बैठक में उपस्थित लोगों ने जुलूस का रूट क्लियर रखने, पुलिस गश्ती कराने, शहर की साफ सफाई एवं फॉगिंग कराने, सोशल मीडिया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित कई सुझाव भी दिए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम, माननीय अध्यक्ष जिला परिषद, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, एसडीपीओ सदर, डीसीएलआर दाउदनगर, एसडीपीओ दाऊदनगर , अपर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.