BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखण्ड के दक्षिणि उमगा पंचायत के पहाड़ी एवं जंगली इलाके में बसा सिरौंधा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मदनपुर क्षेत्र संख्या 11 के जिला पार्षद राजद नेता शंकर यादवेन्दू, विशिष्ट अतिथि मदनपुर प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव ने फीता काटकर किया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करा कर मैच का शुभारंभ शंकर यादवेन्दू ने बैटिंग और सत्येंद्र यादव ने बॉलिंग कर किया।
इस मौके पर जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने कहा की इस सुदूरवर्ती इलाके में क्रिकेट जैसे खेल का आयोजन करवाना आयोजन समिति के उच्च विचार को प्रकट करता है। यह क्षेत्र पिछड़ेपन का शिकार था, नक्सलवाद सबसे बड़ी मुद्दा थी। धीरे-धीरे अब क्षेत्र से नक्सलवाद समाप्ति के कगार पर है। क्षेत्र के युवा वर्ग मुख्यधारा में आकर शिक्षा के क्षेत्र को अपनाते हुए नौकरी में जाने लगे हैं । साथ ही साथ खेल, राजनीत सहित अन्य सामाजिक कार्यो में हाथ बटाने लगे हैं।प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र से काफी संख्या में युवक नौकरी में जाने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए सबसे जरूरी चीज है।खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आपसी समरसता भी बढ़ता है। शारीरिक मजबूती के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी खेलने वाले शरीर में आती है। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के युवा वर्गों को जहां कहीं भी जरूरत महसूस होती हो तो उन्हें हर क्षेत्र में सहयोग की जाएगी।
प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव ने कहा कि यह क्षेत्र लाल इलाका के नाम से जाना जाता था।इस क्षेत्र में आने से लोग भयभीत रहते थे।अब यह क्षेत्र भयमुक्त हो गया है।इस क्षेत्र में सर्वांगीण विकास होने लगा है। क्षेत्र विकास से काफी कोसों दूर है। विकास का रोड मैप बनाकर इस क्षेत्र में विकास की जाएगी।उद्घाटन मैच गौरा और मंजरेठी के बीच खेला गया। इस दौरान समाजसेवी कुलविंदर यादव, राजद नेता अवधेश कुमार यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।