BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
अब सहारा में फंसा पैसा होगा 45 दिनों के अंदर रिफंड, अपनाएं बस ये प्रोसेस, शुरुआत में मिलेंगे इतनी रुपये
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: देश के करोड़ों लोगों ने सहारा इंडिया में पैसा लगाया था, लेकिन उनकी मेहनत की कमाई इसमें अब भी फंसी हुई है। इसी बीच, सहारा में पैसा लगाने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है।अगर आपका भी पैसा सहारा में फंसा हुआ था तो अब आपके लिए खुशखबरी आ गई है। केंद्र सरकार ने आज एक पोर्टल लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए निवेशक सहारा में फंसे हुए पैसे का रिफंड पा सकते हैं।
आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस बारे में जानकारी दी है।इस पोर्टल की मदद से लोगों की मेहनत की कमाई को 45 दिनों में वापस कर दिया जाएगा। अब आप ये जान लें कि आप इस पोर्टल में कैसे अप्लाई कर सकते हैं और आपको किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी- इस डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत-
>> सहारा में निवेश की सदस्यता का नंबर होना चाहिए
>> इसके अलावा जमा खाते की संख्या भी चाहिए
>> आधार से लिंक मोबाइल नंबर
>> जमाधारक की पासबुक की भी होगी जरूरत
>> इसके अलावा अगर राशि 50,000 से ज्यादा है तो पैन कार्ड नंबर भी चाहिए होगा
इस तरीके से मिलेगा रिफंड का पैसा-
स्टेप 1- सबसे पहले http://mocrefund.crcs.gov.in/पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 1- इसके बाद होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
स्टेप 2- इसके बाद आधार नंबर और उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 3- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। अब ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी सबमिट करें।
स्टेप 6- नियम व शर्तें देखने के बाद ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7- इसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।
स्टेप 8- अब जमा प्रमाण-पत्र की कॉपी के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
स्टेप 9- सोसायटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरें।
स्टेप 10- दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो PAN की डिटेल्स भरें।
स्टेप 11- वैरिफिकेशन करें और इसके बाद दावा फॉर्म डाउनलोड कर लें।
स्टेप 12- अब इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें।
स्टेप 13- अब इस दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें।
स्टेप 14- इसके बाद सक्सेसफुल होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आएगा।
स्टेप 15- इस दावे को सहारा सोसायटी 30 दिन के भीतर वेरिफाई करेगी।
स्टेप 16- दावा अप्रूव होने पर 45 दिन के भीतर आपकी रकम सीधे खाते में आ जाएगी।
सहारा रिफंड के लिए कौन कर सकता है अप्लाई-
CRCA सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए सहारा की 4 सोसायटी में पैसा लगाने वाले निवेशकों को रिफंड का पैसा मिल जाएगा। इसमें सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ, सहारायन सूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल और स्टार्ट मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद का नाम शामिल है।
इसके अलावा पोर्टल पर मिली जानकारी के मुताबिक, 22 मार्च 2022 से पहले भी जिन भी निवेशकों ने सहारा स्कीम में पैसा लगाया है। वह सभी इस पोर्टल के जरिए रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा। बाद में उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी जिन्होंने ज्यादा निवेश किया है। उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये का कोष पहले चरण में 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देने में सक्षम होगा।