Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद डीएम ने किया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का उद्घाटन, थानों में लगा जनता दरबार

0 330

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज 01 जुलाई 2023 को औरंगाबाद जिले के मध्य विद्यालय, बभंडी में जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद सुहर्ष भगत द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद इत्यादि उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर में छात्रों के लिए की गई आवासन, पठन-पाठन, भोजन एवं खेल कूद, मनोरंजन, इत्यादि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बाबूलाल कॉलेज

छात्रावास में नव नामांकित 6-18 आयुवर्ग के सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा यह आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जिस उद्देश्य से इस छात्रावास का संचालन किया जा रहा है, उसे पूरा किया जाएगा। कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे लोग, जिनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उनके लिए विद्यालय की पहुंच एवं प्रारंभिक शिक्षा को इस विद्यालय द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चों के स्वास्थ्य जांच, खेल कूद की व्यवस्था एवं इंटरनेट की सुविधा से टीवी के माध्यम से पढ़ाई सुनिश्चित करने का निदेेश वार्डन एवं संचालक को दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास का उद्देश्य विषम परिस्थिति में जीवन यापन करने वाले अभिसिंचित वर्ग एवं उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को जिनके पहुंच के अंदर विद्यालय की सुविधा उपलब्ध नहीं हो, के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित करना है। 100 छात्रों की क्षमता के साथ इस छात्रावास का संचालन किया जाना है,जहां छात्रों के आवासन, भोजन की व्यवस्था की गई है, छात्रों को निर्धारित दिनचर्या का पालन करवाया जायेगा एवं निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन दिया जायेगा।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा द्वारा यह बताया गया कि औरंगाबाद जिला में ऐसे 2 छात्रावास, मध्य विद्यालय, बभंडी औरंगाबाद एवं मध्य विद्यालय, महाराजगंज, कुटुंबा में 1 जुलाई से संचालित किये जा रहे हैं।

औरंगाबाद के सभी थानों में लगाया गया जनता दरबार

वहीं आज दिनांक- 1 जुलाई 2023(शनिवार) को औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना, सलैया थाना, रिसियप थाना, मदनपुर थाना, दाउद नगर थाना एवं अन्य थाना परिसरों में अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया एवं भूमि विवाद एवं अन्य मामलों का निपटारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.