Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में एक ट्रक से 34 पशुओं को पुलिस ने गौ रक्षकों की सूचना पर किया जब्त

0 304

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में लगातार अवैध रूप से लादकर ले जा रहे पशुओं की तस्करी जारी है। हालांकि प्रशासन ऐसे पशु तस्करों को पकड़ भी रही है। इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह गोरक्षा समाज सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं की सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस ने एक ट्रक से 34 पशुओ को जब्त किया है। इन पशुओं को जीटी रोड मदनपुर के मछली मार्केट के पास से जब्त किया गया। इस मामले में रोहतास के मुफ्फसिल थाने के मुरादाबाद गांव निवी मो. दिलशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बाबूलाल कॉलेज

वहीं मदनपुर में थानाध्यक्ष के प्रभार में रहे एसआइ सूर्यवंश सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली और उन्होंने छापेमारी कर तुरंत ट्रक बीआर 02जीए-8993 को जब्त किया। जब्त पशुओं को महर्षि च्यवन ज्ञान फाउंडेशन गोशाला देवकुंड को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है। इस बारें में विहिप प्रमुख मदनपुर के डॉक्टर संत प्रसाद एवं बिहार स्वयं सेवक भारतीय गौरक्षा समाज सेवा संगठन द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टर संत प्रसाद

डॉक्टर संत ने कहा कि इन निरीह पशुओं को जिस तरह से इतनी छोटी जगह में इतनी संख्या में ढूंसकर ले जाया जा रहा था। इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं कि यह पशु अधिनियम की क्रूरता है या नहीं ?  क्या इन बेजुबान पशुओं को इस तरह ले जाना सही है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.