Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में स्वीट इंडिया होटल के संचालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पसरा मातम

0 1,254

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर में सोमवार को एक वीभत्स घटना घटी । मदनपुर पान दूकान के नजदीक एनएच 19 पर एक सड़क हादसे में 31 वर्षीय स्वीट इंडिया होटल के संचालक शशिकांत साव की मौत हो गई । वह मदनपुर का ही रहनेवाला था। जबकि पैतृक गांव जमुआईन था। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जबकि ट्रक का चालक और हेल्पर फरार हो गये।

मदनपुर पान दूकान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सवेरे स्वीट इंडिया होटल के संचालक शशिकांत साव पैदल एनएच 19 के उत्तरी लेन की तरफ से अपनी होटल खोलने के लिए आ रहा था तभी एक ट्रक जो औरंगाबाद से शेरघाटी की तरफ जा रही थी वह अनियंत्रित हो गई और एनएच किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक ने होटल संचालक को रौंद दिया। ट्रक होटल संचालक को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गया और आरएमपी डॉक्टर रवि दास के घर के करकट शेड से ट्रक टकरा गया।

गनीमत रही कि ट्रक आगे नहीं बढ़ा और किसी और व्यक्ति की जान नहीं गई वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। क्योंकि यह एरिया लोगों के भीड़ भाड़ का है। हमेशा इस जगह के पास लोगों का आवागमन जारी रहता है। वहीं घटना की सूचना पाकर मदनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। इस घटना पर पूर्व मुखिया प्रत्याशी, घटराइन टिंकू गुप्ता, वीपीआई नेता रविशंकर कुमार, शिक्षक रंजन कुमार, निरंजन गुप्ता, खिरियावा निवासी समाजसेवी केदार साह, नागेंद्र गुप्ता समेत सैकड़ों लोगों ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें अपनी चरणों में स्थान दें । वे एक सज्जन व्यक्ति थे। उनके इस असमायिक मौत से गहरा दुःख सभी को पहुंचा है। सभी ने मांग की कि आपदा कोष से मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.