Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आवश्यक सूचना: स्कूलों में बढ़ाईं गईं गर्मी की छुट्टियां, औरंगाबाद में आदेश किया गया निर्गत

0 785

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है जिसके बाद जिलास्तर पर चेतावनी जारी की है। इसके तहत निजी और सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ा दी गईं हैं। जिलों के डीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस वक्त बिहार के 35 जिले बुरी तरह गर्मी की चपेट में हैं। इसकी वजह से प्रशासन की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।

बजाज महाधमाका ऑफर

वहीं औरंगाबाद जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले में भीषण उष्ण लहर(हिट वेव) जारी रहने के मद्देनजर इस निर्गत आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए सभी प्रकार के निजी माध्यमिक/उच्च विद्यालयों में भी शिक्षण कार्य को 24 जून 2023 तक पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

औरंगाबाद

बता दें कि पटना- बांका-नवादा-गया सहित कई जिलों के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों पर 19 जून से 21 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया है और सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.