Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में लगभग 6 एकड़ गैर मजरूआ जमीन को 12 व्यक्तियों से किया गया अतिक्रमण मुक्त

0 3,884

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अंचल अधिकारी, गोह द्वारा  गोह थाना के मुडवाँ गाँव में खाता संख्या 89 एवं 105 में कुल लगभग 6 एकड़ गैर मजरूआ आम आहर, पिंड, रास्ता भूमि पर कुल 12 व्यक्तियों के विरुद्ध अतिक्रमण वाद प्रारंभ किया गया था।

बजाज महाधमाका ऑफर

उक्त बाद की सुनवाई बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम, 1956 के विभिन्न धाराओं के अनुसार
की गयी जिसमें कुल 12 व्यक्तियों को अतिक्रमणकारी घोषित किया गया था पूर्व में फरवरी 2022 में भी इन अतिक्रमणकारीयों को हटाने का प्रयास किया गया था, परन्तु स्थल पर जाने के बाद इन सब के द्वारा अपने आप को भूमिहीन / गृहविहीन करार देते हुये हंगामा किया गया था, जिसके कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थगित कर दी गयी थी। इसके बाद अंचल स्तर से एक टीम बनाकर विस्तृत जाँच की गयी जिसमें पाया गया की इन सभी अतिक्रमणकारीयों के पास / इनके पूर्वज के नाम पर पहले से ही वासगित पर्चा भी निर्गत किया गया था।

अतिक्रमण

इसके अतिरिक्त इन सभी ने कुछ न कुछ रैयती भूमि की खरीद भी की गयी है, जिसकी जमाबन्दी अंचल कार्यालय, गोह में चल रही है जैसा कि राजस्व कर्मचारी एवं राजस्व अधिकारी के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है। उक्त वाद में निम्न व्यक्तियों को अतिक्रमणकारी घोषित किया गया था। जिनका नाम इस प्रकार है:-

1. कमलेश पासवान, पिता विशुनदेव पासवान 2. सत्यनाराण सिंह, पिता महंगु सिंह 3.रामजीवन दास, सालिक दास 4. राकिशोर दास पिता महेन्द्र दास 5. युगेन्द्र दास पिता रामसेवक दास 6. रामजनम दास, पिता- पिता-मानिक दास 7. शंकर पासवान, पिता जगदेव पासवान 8 जानकी पासवान पिता जगदेव पासवान 9. वृजलाल दास पिता जगदेव दास 10. कृष्णा दास, पिता सुकन दास 11. रामरूप दास, पिता बलदेव दास 12. अखिलेश दास पिता जटह दास।

सोमवार यानि 12 जून 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी, दाउदनगर के अगुआई में उपरोक्त वर्णित भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह 7.00 बजे से ही प्रारम्भ की गयी जिसमे अनुमंडल पदाधिकारी दाउद नगर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, अपर अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोह, अंचल राजस्व अधिकारी, गोह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, गोह, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, गोह, प्रखण्ड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, गोह आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.