Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: पर्यटन स्थलों एवं तीर्थ स्थलों के विकास को लेकर विरासत विकास समिति ने किया सत्यचंडी धाम का भ्रमण

0 102

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक: 07 जून 2023 को बिहार विधान सभा की विरासत विकास समिति द्वारा औरंगाबाद जिले में पर्यटन स्थलों एवं तीर्थ स्थलों के विकास के मद्देनजर आज सदर प्रखंड के पंचायत खैरा बिंद, ग्राम रायपुरा में अवस्थित सत्यचंडी धाम का भ्रमण किया गया।

बजाज महाधमाका ऑफर

वहां पर उपस्थित सत्य चंडी धाम के समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि यह धाम बटाने नदी के किनारे अवस्थित है। छठ पूजा एवं अदरा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां इकट्ठा होती है। इससे अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा रायपुरा ग्राम में नल जल योजना को क्रियान्वित करने का अनुरोध किया गया। माननीय सभापति महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचडी को नल जल योजना को कार्यरत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मंदिर में साल भर पानी की उपलब्धता हेतु पीएचईडी विभाग से डीप बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त निदेशक डीआरडीए को मनरेगा अंतर्गत मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य कराने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा यहां वन विभाग की मदद से 200 पौधे लगवाने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह को संस्कृत मध्य विद्यालय, रायपुरा में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु राज्य सरकार से अनुदान की मांग करने का निर्देश दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पिछले 2 वर्ष से वहां महोत्सव का आयोजन स्थानीय स्तर से किया जा रहा है। उनके द्वारा इस महोत्सव के लिए राज्य सरकार के स्तर से मदद करने का अनुरोध किया गया।

इसके पश्चात माननीय सभापति महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह, औरंगाबाद के सभागार में के पर्यटन स्थलों एवं तीर्थ स्थलों में विकास के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

इस बैठक में शिक्षा, योजना, परिवहन, डीआरडीए, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, पंचायती राज, पीएचईडी, आपदा, राजस्व एवं अन्य विभागों द्वारा पर्यटन विकास से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं पर चर्चा की गई एवं उनके अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

माननीय सभापति महोदय द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों एवं तीर्थ स्थलों की सूची का अवलोकन किया गया एवं अन्य माननीय सदस्यों से सुझाव प्राप्त किया गया। बैठक में माननीय सभापति महोदय द्वारा देव में लगने वाले देव कार्तिक एवं चैती छठ मेला के रास्ते में पड़ने वाले सभी स्थायी पड़ावों की जांच कर मरम्मती एवं रंग रोगन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही छठ पर्व के दौरान देव में आवासन स्थलों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा माननीय सभापति महोदय द्वारा सभी पर्यटन स्थलों एवं तीर्थ स्थलों पर जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत पौधारोपण का कार्य कराने पर विचार करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात माननीय सभापति महोदय एवं समिति के अन्य माननीय सदस्यों द्वारा औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित टाउन इंटर स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण का कार्य संपन्न किया गया।

इसके पश्चात माननीय सभापति महोदय द्वारा देव प्रखंड अवस्थित देव सूर्य मंदिर एवं पाताल गंगा का स्थल निरीक्षण किया गया एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को इन धार्मिक तीर्थ स्थलों को सुदृढ़ करने के निमित्त आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस समीक्षा बैठक में माननीय सभापति, बिहार विधान सभा विरासत समिति डा प्रेम कुमार, माननीय विधानसभा सदस्य श्री पवन कुमार यादव, माननीय सदस्य कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र श्री राजेश कुमार, माननीय सदस्य ओबरा विधानसभा क्षेत्र श्री ऋषि कुमार, जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, डीपीओ आईसीडीएस अनुपम बाला, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यू डी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.