BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: डीएम के निर्देश पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित की गई समीक्षा बैठक
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज दिनांक 30 मई 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार समाहरणालय सभा कक्षा, औरंगाबाद में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त, औरंगाबाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक/जिला सलाहकार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी/नगर पंचायत, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं सभी पंचायत राज पदाधिकारी, उपस्थित हुए।
ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई (WPU) पर घर-घर से उठाव किये गए कचरे को अलग-अलग करते हुए उसका उचित प्रबंधन हेतु निदेश दिया गया तथा सभी यह भी बताया गया कि जो भी गीला कचरा WPU पर लाया जाता है उससे वर्मी कम्पोस्ट तैयार कराये तथा ठोस अपशिष्ट को अलग-अलग कर कबाड़ी वाले एवं रिसाईकलर को चिन्हित करते हुए अपशिष्ट का विक्रय करें। उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद/नगर पंचायत को एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए नगर परिषद, नगर पंचायत के आस-पास के ग्राम पंचायतों में बने WPU से समबद्ध करा दे। ताकि नगर परिषद, नगर पंचायत से निकलने वाले अपशिष्ट का उचित प्रबंधन किया जा सके।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को बताया गया कि वर्तमान में 105 WPU निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा उसका अनापत्ति प्रमाण-पत्र अचंल कार्यालय से उपलब्ध कराया गया। उन सभी स्थलों पर WPU निर्माण तीव्र गति से प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी यह निदेश दिया गया कि ग्राम पंचायतों में व्यापक पैमाने पर जन-जागरूकता अभियान का संचालन करते हुए उपयोगिता शुल्क संग्रहण ज्यादा से ज्याद कराये।