Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार पंचायत उपचुनाव में जिला परिषद के सात, समिति के 44 , मुखिया के 50 और सरपंच के 55 सीटों समेत 3522 रिक्त पदों के लिए हो रहा है मतदान

0 137

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में आज पंचायत उपचुनाव के विभिन्न पदों के लिए सवेरे से ही विभिन्न जिलों में वोटिंग जारी है। बता दें की पंचायत उपचुनाव के 3,522 रिक्त पदों के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतगान होगा।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस उपचुनाव के तहत जिला परिषद की सात सीटों, पंचायत समिति सदस्य की 44 सीटों, मुखिया की 50 सीटों, सरपंच की 55 सीटों और पंचायत सदस्यों की 556 सीटों समेत राज्य भर की विभिन्न सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसके साथ ही साथ पंच पद के लिए कुल 2,810 सीटों पर चुनाव हो रहा है। वोटों की गिनती 27 मई को होगी।

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने बिहार में पंचायतों के उपचुनाव की आधिकारिक घोषणा पिछले दिनों की थी। पंचायत की कुल 3,522 सीटों के लिए मतदान 25 मई यानी आज हो रहा है। चुनाव परिणाम दो दिन बाद 27 मई को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि इस उपचुनाव के लिए 3 मई से 9 मई के बीच नामांकन का समय और नामांकन पत्रों का सत्यापन 10 मई से 12 मई के बीच एवं 15 मई की शाम तक नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित किया गया था।

यह भी बता दें कि वोटों की गिनती प्रखंड कार्यालय में कराई जाएगी। पंचायत चुनाव में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मतदान ईवीएम के जरिए कराया जाएगा। इसके साथ ही पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

मालूम हो कि उपचुनाव में जिला परिषद के सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच और पंचायत समिति के सदस्य चुनने के लिए मतदाता मतदान करेंगे। बिहार में सितंबर 2021 में पंचायत चुनाव कराया गया था। इसके बाद पंचायत संदस्यों की हत्या, जिसमें खासकर कई मुखिया की हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही कई सदस्यों की सदस्यता रद्द होने और दूसरी कई वजहों से रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.