BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत रानीकुंआ स्थित कैलाशपुरी लाइन होटल में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया । परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान एवं राजद नेता यूसुफ अंसारी को आमंत्रित किया गया। मंच का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम और राजद नेता रामेश्वर कुमार रौशन ने किया।
मालूम हो कि राजद की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन 14 अप्रैल से लगातार बिहार में प्रांतीय अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम लगातार चल रहा है।कार्यक्रम में राजद के प्रखंड एवं पंचायत के सभी मुख्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन एवं भारतीय संविधान के बारे प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य वक्ता सुरेश पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचार एवं उनके द्वारा भारतीय संविधान में दिए गए समता स्वतंत्रता भाईचारा एवं न्याय के अधिकार को भाजपा एवं आरएसएस के लोग खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। जिन्हें नाकाम करना राजद की पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि देश में मनुस्मृति के विधान को लागू कर वर्ण एवं जाति भेद की व्यवस्था को पुनर्स्थापित करने के लिए साजिश रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू जी के निर्देश पर बिहार एवं जिला से लेकर गांव तक आंबेडकर परिचर्चा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन एवं राजनीतिक तथा आर्थिक परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए राजद अभियान चला रहा है। सामाजिक न्याय एवं संप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए राजद कार्यकर्ताओं को एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समुदाय को मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ संविधान को बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
वहीं राजद के वरिष्ठ नेता रामेश्वर कुमार रौशन ने कहा राजद एक अकेली पार्टी है जो अनुसूचित जाति जनजाति एवं अल्पसंख्यकों के हित के लिए डॉक्टर अंबेडकर के संविधान एवं उनके सपनों को साकार करने के लिए कृत संकल्पित है।उन्होंने कहा भाजपा के लोग देश में बेरोजगारी भुखमरी किसानों की समस्या सरकारी संपत्ति को बेचकर एससी एसटी एवं ओबीसी के आरक्षण को समाप्त करना चाह रहे हैं । इस समुदाय के खिलाफ साजिश को नाकाम करना होगा।
वहाँ उपस्थित अन्य नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर मंडल वादी ताकतों को एवं बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों पर चलने वाले लोगों को इस अभियान के तहत जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जातीय जनगणना जैसे मुद्दे किसानों की समस्या, आरक्षण जैसे मुद्दे मंडल आयोग के आधार पर हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ने का आह्वान इस परिचर्चा में किया जा रहा है।
इस मौके पर मुखिया धनंजय यादव, राजद नेता बलिन्द्र यादव, समिति उमेश यादव, विपिन बिहारी , सत्येंद्र यादव, सोनू कुमार, महेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा , शंकर यादव, राजद नेता अवधेश यादव सहित गण्यमान लोग एवं राजद कार्यकर्ता सहित सुदूर ग्रामीण इलाके के जनता मौजूद रहे।