Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में नीतीश कुमार ने 17 वर्षों के शासनकाल में केवल दलितों को बांटा, नहीं बदले दलितों के हालात”

0 152

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई से सांसद चिराग पासवान ने बड़ा आरोप लगाया है। चिराग ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 17 साल के कार्यकाल में दलितों को बांटने का काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 17 साल में प्रदेश बदहाल और दलित कंगाल हो गया है।

बजाज महाधमाका ऑफर

लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार बदहाल हो गया और दलित कंगाल हो गया। 17 वर्षों के शासनकाल में नीतीश कुमार की सरकार ने दलितों को सिर्फ बांटा, इनके विकास के लिए कुछ नहीं किया। बिहार में दलितों की आबादी तीन करोड़ 16 लाख है। इसमें भारत के अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 98 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे है। गृहविहीन और भूमिहीन इस दलित समाज, जो सड़क, नदी, नहर, पइन, तालाब, अहरा, गैरमजरूआ जमीन पर गुलामी और बेबसी का जीवन जी रहें है।

बता दें कि चिराग पासवान ने ये सभी बातें रविवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में लोजपा-(रामविलास) के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित समग्र दलित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी दलितों के हालात नहीं बदले। उन्होंने कहा कि इनके शैक्षणिक, आर्थिक, समाजिक और राजनैतिक विकास का दरवाजा सिर्फ संघर्ष के माध्यम से खोला जा सकता है। जरूरत है निरंतर प्रयास और संघर्ष करने का। इसके लिए हम सभी को संघर्ष करना होगा। अपने अधिकार के लिए एकजुट होने की जरूरत है। तभी हमें हमारा हक मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.