BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: DM ने की पदाधिकारियों के साथ PM आवास, लोहिया स्वच्छता, जल जीवन हरियाली जैसे कई योजनाओं की समीक्षा
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: आज जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना/इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल जीवन हरियाली अभियान इत्यादि योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमिहीन परिवारों की समेकित सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही पलायित परिवारों से समन्वय स्थापित कर आवास सहायक को टैग कर उनका आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही भूमि विवाद वाले मामलों में अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शनिवारिय बैठक में इसे समाधान कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर भी समीक्षा की गई। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं यथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, WPU निर्माण, सीएससी निर्माण, आईएचएचएल निर्माण इत्यादि पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड समन्वयक को 3 दिन क्षेत्र भ्रमण करने हेतु रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी प्रखंडों के शेष 102 पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु स्थल चयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रतिदिन आईओटी डिवाइस के माध्यम से 10 योजनाओं का पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही अनुरक्षक से बात कर बंद योजनाओं को चालू कराना सुनिश्चित करेंगे। औरंगाबाद जिले में पूर्ण हो चुके कुल 57 पंचायत सरकार भवनो में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीआरओ एवं सीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से उन पंचायत सरकार भवन में टैग/कार्यरत कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं सभी पूर्ण पंचायत सरकार भवनो को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ मनरेगा योजना एवं जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की गई। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत चेकडैम की योजनाओं की सूची उपलब्ध का निर्देश दिया गया। साथ ही मनरेगा, लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर चेक डैम एवं जल संचयन की योजनाओं की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। वृक्षारोपण की योजनाओं के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य के अनुरूप पूर्व में ही कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पौधा क्रय करने हेतु जीविका दीदी की नर्सरी को प्राथमिकता देने एवं उनका क्षमतावर्धन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मनरेगा एवं आईसीडीएस के अभिसरण से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त जिले में पूर्ण किए गए अमृत सरोवर हेतु यूजर ग्रुप को चिन्हित कर मत्स्य पालन एवं अन्य आर्थिक एक्टिविटी को प्रोत्साहन देने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, डीपीओ मनरेगा विजय सिंह, डीसी एलएसबीए अजीत कुमार, डीसी जेजेएच प्रशांत कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।