Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: अग्नि सुरक्षा एव लू से बचाव के लिए जागरूकता रथ को किया गया रवाना

0 123

 

बिहार नेशन: जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार आज दिनांक 19 मई 2023 को औरंगाबाद समाहरणालय परिसर से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के तहत अग्नि सुरक्षा एव लू से बचाव व सुरक्षा से संबन्धित दो रथ को डा फ़तेह फैयाज़, आपदा प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता, कृष्णा कुमार तथा सलाहकार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

गौरतलब हो कि सुरक्षा रथ का कार्य जिले के दोनों अनुमंडल औरंगाबाद एवं दाउदनगर में सभी हाट बाजार, ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों तथा पंचायतों में आम जनों को इस तरह के आपदाओं के प्रभाव को न्यून करने हेतु लोगो को हैंडबिल एवं ऑडियो के माध्यम जागरुक करना है, जिससे अगलगी एवं लू (गर्म हवाएं)से होने वाले जान माल की क्षति को कम किया जा सके। यह रथ प्रत्येक प्रखंड में तीन दिन भ्रमण करेगा जो कि 19 मई से 6 जून 2023 तक प्रचार प्रसार किया जाना है।

प्रखंडों में भ्रमण का रुट चार्ट अंचलाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है। साथ ही यह बताया गया कि किसी भी आपदा को रोक नहीं सकते मगर जागरूक होकर उसके जोखिम को कम किया जा सकता है। वैसे भी यह जिला अगलगी तथा लू को लेकर अति संवेदनशील है। जिले में आगलगी की घटनाएं पछुवा हवा चलने पर ज्यादा घटित होती हैं जिससे जान माल की क्षति होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

बताया गया कि पशुधन को अगलगी बचाव हेतु इसके घर को फूस के बदले जी आई या करकट का बनाएं। साथ ही घर के आस पास पर्याप्त मात्रा में पानी, मिट्टी या बालू जरूर रखें। अगलगी एक विनाशकारी आपदा है। तथा पूर्व से ही पानी की व्यवस्था को चिन्हित करके रखा जाय आग लगने पर दमकल एवं अग्निशमन के कर्मियों को परेशान न होना पड़े, साथ ही उक्त स्थान गांव के सभी व्यक्तियों की जानकारी में रहे। इस तरह के उपायों से हम काफी हद तक इस विनाशकारी आपदाओं पर काबू पा सकते है। आपदा नहीं हो भारी, यदि पूरी हो तैयारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.