BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: कर्नाटक से इस वक्त बड़ी राजनीतिक खबर आ रही है। कर्नाटक में बीते कई दिनों से कॉंग्रेस में चले आ रहे राजनीतिक उठापटक पर अंततः रोक लग गई है और अब वहाँ के मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया के नाम पर आधिकारिक मुहर भी लग चुकी है। जबकि पार्टी ने इसकी घोषणा भी कर दी है।
दरअसल गुरुवार दोपहर कांग्रेस के पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार अकले उप-मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही DKS लोकसभा चुनाव तक कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहेंगे।
वैसे बता दें कि मुख्यमंत्री पद की रेस में शिवकुमार के पिछड़ने के संकेत बुधवार सुबह से ही मिलने लगे थे। एक ओर शिवकुमार के क्षेत्र में उनके समर्थन प्रदर्शन शुरू हो गए थे, वहीं सिद्धारमैया खेमे में जश्न मनने लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार (18 मई 2023) को कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। जो आज शाम 7 बजे बेंगलुरु में होगी। सिद्धारमैया को इस मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इस पर सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों सहमत हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में कुर्सी को लेकर आम सहमति बनाने के लिए कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार देर रात तक प्रयास करते रहे। इसके पहले कांग्रेस में बुधवार पूरे दिन कर्नाटक मुख्यमंत्री पद को लेकर बैठकें चलती रही। पहले सिद्धारमैया और शिवकुमार को ढाई-ढाई साल CM बनाने पर मंथन हुआ था। डीके शिवकुमार चाहते थे कि पहला कार्यकाल उन्हें दिया जाए। लेकिन, बैठक में शिवकुमार ने कहा था कि, ‘मुझे पहला कार्यकाल मिले वरना कुछ नहीं मिले। हर हाल में मैं चुप रहूँगा।’ दिन में हुई मीटिंग में डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर ठुकरा दिया था।
लेकिन, अब बताया जा रहा है कि, देर रात तक चली कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक में डीके शिवकुमार को राजी कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में तैयारी हो रही है। सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके पहले वे 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रह चुके हैं। सूत्रों द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि ढाई साल बाद शिवकुमार को राज्य की कमान मिल सकती है।