BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
औरंगाबाद: लोजपा, रा.नेता प्रमोद सिंह मिले मृतक और घायलों के परिजनों से, दी आर्थिक मदद, पूछा- अबतक FIR क्यों नहीं ?
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत नीमा आंजन पंचायत के सुदरवर्ती गांव चरईया (मुड़गड़ा) में आज लोजपा , रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने उन मृतक के परिजनों और घायलों से मुलाकात कर आर्थिक मदद की जिनके साथ बीते 5 मई 2023 को बेलसारा में मारपीट की गई थी। इस घटना में एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
श्री सिंह ने चरईया गांव जाकर दोनों के परिवार से मुलाकात की और मृतक के परिवार को श्राद्ध कार्य के लिए और घायल रमेश भुईयां को ईलाज के लिए आर्थिक मदद की । वहीं औरंगाबाद सदर अस्पताल जाकर सी.टी.स्कैन कराने का भी सलाह दिया। साथ ही चरईया गांव के बुधन भुईयां की पत्नी का दर्जी बिगहा मोड़ पर सड़क दुर्घटना मे कुछ दिन पहले मौत हो गया था उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दिया एवं सड़क दुर्घटना मे मिलने वाली सरकारी राशि दिलवाने का भरोसा दिया।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में अभी तक अपराधियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है। यह घोर लापरवाही है। क्या यही सुशासन है? उन्होंने कहा कि बिहार में केवल लूटपाट, हत्या और बेरोजगारी है। गरीबों की कोई नहीं सुनने वाला नहीं है। इसका जीता जागता प्रमाण यह घटना है। कहा कि इस मामले में सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भी प्रशासन को सूचना नहीं दी गई । जबकि इतनी बड़ी घटना घटी और इलाज के दौरान ये जानकारी थाने में प्रशासन को देनी चाहिए थी। कहा कि मृतक को आपदा कोष से सहायता राशी मिलनी चाहिए । मृतक का अस्पताल एवं प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण पोस्टमार्टम भी नहीं हो सका है। इस मामले की जांच होनी चाहिए । मैं हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
आपको बता दें कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के नीमा आंजन पंचायत के सुदरवर्ती गांव चरईया (मुड़गड़ा) से बीते 5 मई 2023 को देव प्रखंड के बेलसारा गांव में शादी समारोह में बारात गया था जहाँ डीजे बज रहा था। इसी दौरान बेलसारा के लोगों ने वीडियो बनाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद बताया जा रहा है कि बेलसारा गांव के वार्ड सदस्य के नेतृत्व में आठ दस लोग लाठी डंडा लेकर आये और गोलू भुईयां पिता राजाराम भुईयां और रमेश भुईयां पिता कामता भुईयां को मारने लगे। भागने के क्रम में गोलू गिर गया । जिससे डी.जे.वाला गाड़ी उसपर चढ़ कर पार गया और रमेश को लाठी डंडे और पत्थरों से मारने के बाद उसे मरा समझकर फेंक दिया।
इसकी जानकारी जब चरईया गांव के लोगों को मिली तो दोनों को लेकर देव अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सक द्वारा रेफर करने पर सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए। वहाँ से चिकित्सकों ने गोलू को पटना रेफर किया गया लेकिन रास्ते में विक्रम पहुँचने पर उसकी मौत हो गई और रमेश घायल है। उसके सिर में काफी चोट लगी है।
वहीं इस मौके पर लोजपा, रामविलास प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह के साथ प्रो.संतोष सिंह, विनय कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, मनीष राज सिंह, निखिल कुमार सिंह, सुनील सिंह, सुर्यदीप यादव, महेंद्र सिंह(सरपंच, नीमा आंजन),टिंकु जी(पैक्स अध्यक्ष, नीमा आंजन),दिलीप सिंह(आंजन), धनंजय सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह, रामाकांत सिंह,शैलेन्द्र यादव, पंकज पासवान एवं चरईया के सभी ग्रामीण जनता उपस्थित थे।