BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: इस वक्त बिहार से बड़ी खबर आ रही है। नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस कैबिनेट में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह लिया गया है कि बिहार में बीपीएससी द्वारा 178000 नए शिक्षकों की बहाली की जाएगी।
आपको बता दें कि अब इतने पदों पर बीपीएससी नियुक्ति करेगी। इसके साथ ही सरकार अन्य कोटि के शिक्षकों की भी बहाली करेगी। सरकार ने विभिन्न कोटि के शिक्षकों के लिए कुल 3 लाख 56 हजार 52 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है।
शिक्षा विभाग के 1.78 लाख शिक्षकों के पदों का सृजिन हुआ है, उसमें 1 से 5 क्लास के लिए 85,477, 6 से 8 के लिए 1745, 9 से 10 तक के लिए 33186 और 11 से 12 तक के लिए 57618 शिक्षकों का पद है। इसके साथ ही इन शिक्षकों के लिए मूल वेतन पर भी मुहर लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार 1 से 5 वीं के शिक्षकों को 25 हजार का मूल वेतन ,जबकि 6 से 8 क्लास को 28 हजार मूल बेतन,9 से 10 वीं क्लास को 31 हजार और 11 से 12 क्लास के शिक्षकों को 32 हजार मुल बेतन मिलेगा। इन शिक्षकों के वेतन पर करीब 46 अरब से अधिक हर साल खर्च होगा।
बता दें कि बिहार सरकार की नई शिक्षक बहाली नियमावली के तहत पंचायत प्रारंभिक शिक्षक/नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के 39758 पद, जिला संवर्ग के मूल कोटि के 40185 पद, विशेष शिक्षक के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षक/नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि और स्नातक कोटि के 5534 एवं 1745 सृजित पद को प्रत्यर्पित करते हुए कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालय अध्यापक के मूल कोटि के 85477 पद एवं वर्ग 6 से 8वीं तक के लिए विशेष अध्यापक के स्नातक कोटि के लिए 1745 पदों के सृजन को स्वीकृति दी है जबकि 9वीं, 10वीं और ग्यारहवीं बारहवीं के लिए कुल 90804 पदों के सृजन पर स्वीकृति की मिली है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार ने नई शिक्षा नियमावली को मंजूर किया है। इसके अनुसार अब शिक्षकों की बहाली बीपीएससी द्वारा की जाएगी और इनको पहले से काफी अच्छा खासा वेतन दिया जाएगा। वहीं पहले से नियोजित शिक्षक इसका विरोध भी कर रहे हैं। यह भी बता दें कि जो भी अब BPSC के द्वारा शिक्षकों की बाहाल होगी उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की बहाली होगी।