Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित किया गया श्रमिक सम्मान समारोह सह संवाद कार्यक्रम

0 115

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज 01 मई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के शुभ अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में श्रमिक सम्मान समारोह सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोजपा, रा. नेता मनोज सिंह

कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कृष्णा कुमार ने की। इस क्रम में निदेशक डीआरडीए ने राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों की भूमिका एवं समाज में श्रमिको की महत्ता पर प्रकाश डाला। मनरेगा के परिप्रेक्ष्य में उपस्थित पंचायत रोजगार सेवकों को सभी हाउसहोल्ड को निबंधित कर इच्छुक परिवारों का जॉब कार्ड बनवाने, वर्क डिमांड प्राप्त करने, श्रमिकों को योजनाओं में काम दिलाने, प्रतिदिन श्रमिको की एनएमएमएस से हाजिरी कराने, कार्यस्थल पर शुद्ध पेयजल, फर्स्ट एड बॉक्स, मस्टर रोल, सिटीजन इनफॉर्मेशन बोर्ड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य सुझाव दिए।

बजाज महाधमाका ऑफर

इसके साथ ही उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारियों को आधार बेस्ड पेमेंट में आ रही कठिनाइयों को दूर करने, अधिक मानव दिवस का सृजन करने एवं शत प्रतिशत एनपीसीआई मैपिंग के लिए आवश्यक कदम उठाने सहित अन्य सुझाव दिए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी ओबरा सरस्वती कुमारी ने कार्यस्थल पर श्रमिकों की भूमिका एवं उनके द्वारा मनरेगा अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की गई। साथ ही उनके द्वारा मनरेगा अंतर्गत जिले की उपलब्धियों को गिनाया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी कुटुंबा, शैलेंद्र कुमार ने किया। इसके उपरांत निदेशक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक पंचायत रोजगार सेवक एवं एक श्रमिक को शॉल एवं छतरी देकर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

श्रमिक सम्मान समारोह में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कृष्णा कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी कुटुंबा शैलेंद्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी ओबरा सरस्वती कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी हसपुरा शशि कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी औरंगाबाद संतोष कुमार, लेखा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.