Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- जाति आधारित गणना का विरोध मेरे समझ से परे, यह किसी के विरोध में नहीं

0 181

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सिविल सेवा दिवस 2023 के मौके पर पटना में सीएम नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना को लेकर कहा कि जाति आधारित गणना से किसी के विरोध में नहीं है। लेकिन इसे जगह-जगह चैलेंज किया जा रहा है जो मेरी समझ से परे है। बिहार में हमलोग जाति आधारित गणना करवा रहे हैं। जनगणना कराना केंद्र सरकार का काम है। हमलोग जाति आधारित गणना करवा रहे हैं फिर भी इसे जगह-जगह पर चैलेंज किया जा रहा है। यह मेरी समझ से परे है।

बजाज महाधमाका ऑफर

उन्होंने कहा कि आखिर जाति आधारित गणना से किसी को क्या परेशानी हो सकती है। यह गणना किसी के खिलाफ नहीं है। बिहार में हो रहे जाति आधारित गणना का काम कई दूसरे राज्य के लोग भी देखना चाहते हैं। वे लोग भी अपने-अपने राज्यों में इसे करवायेंगे। पहली बार देश में 10 साल के बाद जनगणना नहीं हो रही है।

सीएम नीतीश ने कहा कि वर्ष 2011 में जाति आधारित जनगणना करवायी गई थी लेकिन उसकी रिपोर्ट को पब्लिश नहीं किया गया। हमलोगों ने प्रधानमंत्री से मिलकर जाति आधारित जनगणना की मांग की थी। इसमें सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल थे लेकिन बात नहीं मानी गई। बिहार विधानमंडल से दो बार सर्वसम्मति से जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.