Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में दुकानों से चोरों ने उड़ाये दर्जनों कीमती मोबाइल, सात कूलर एवं हजारों रुपये का इलेक्ट्रोनिक्स सामान

0 342

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद में इन दिनों चोरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। वे लगातार रात्रि में दुकानों का ताला तोड़कर सामान और पैसे की चोरी कर ले रहे हैं। ताजा मामला औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहरा बाजार की है। जहाँ चोरों ने देवहरा निवासी रंजय कुमार के गौतम मोबाइल सेंटर व हसपुरा थाना क्षेत्र के नगौली गांव निवासी मुनारिक यादव के छड़-सीमेंट दुकान में बीती रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बजाज महाधमाका ऑफर

इस घटना की सूचना गोह थाना के पुलिस को दी गई । सूचना पाकर गोह पुलिस शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वहीं गोह थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना घटी है। घटना की छानबीन की जा रही है । जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

आपको बता दें कि बीती देर रात्रि में दुकान का ताला तोड़ चोरों ने एक मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक्स दुकान के साथ-साथ छड़-सीमेंट के दुकान में भी चोरी कर ली। चोरों ने नगद लगभग 30 हजार और पांच लाख से अधिक की सामान चोरी की है। जिसमें दर्जनों कीमती मोबाइल, सात कूलर और हजारों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की चोरी की गई है । बताया जा रहा है कि बारी-बारी से चोरों ने दुकानों में घटना को अंजाम दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.