Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

गया के आमस में पुलिस ने जब्त किया 43 पशुओं से लदा कंटेनर, डॉ संत ने दिया थाने में आवेदन, जांच शुरू

0 103

 

बिहार नेशन:विहिप के मठ मंदिर विभाग प्रमुख डॉ. संत प्रसाद ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आमस के कुछ लोगों के सहयोग से रविवार की देर रात सांव टोल प्लाजा के पास जीटी रोड से पशुओं से भरा एक कंटेनर पकड़ कर आमस पुलिस को सौंप दिया । साथ में कंटेनर चालक गुरुआ थाने के एक गांव निवासी मो. हेलाल खान व खलासी रोहतास जिले के चेनारी थाने के खुरमाबांध निवासी एजाज मंसूरी को भी पकड़ कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया। हालांकि गौवंश से भरे कई अन्य कंटेनर चकमा देकर भागने निकले।

पशु तस्करी

इधर, अंधेरे में चाभी गूम हो जाने के कारण पशुओं से भरा कंटेनर पुलिस की सुरक्षा में रात भर टोल पर ही खड़ा रहा। सोमवार की सुबह मेकेनिक बुलवा कर कंटेनर को स्टार्ट किया गया। इसके बाद थाने लाकर पशुओं को चारा-पानी दिया गया। यहां पुलिस की ओर से गिनती की गई तो कंटेनर में बेतरतीब ढंग से 43 गाय, बछड़े व सांढ लदे थे।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी पशुओं को सुरक्षित वाहन से औरंगाबाद जिले के देवकुंड गौशाला भेज दिये गये । कंटेनर यूपी से भागलपुर जा रहा था। गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ने में शामिल विहिप के मठ मंदिर प्रमुख डॉक्टर संत ने बताया कि इस तरह से अवैध रूप से निरीह प्राणियों को तस्करी के लिए ले जाना अपराध है। ये सभी तस्करी के लिए ले जाये जा रहे थे। वहीं डॉक्टर संत ने इस मामले में आमस थाने में लिखित आवेदन भी दिया है। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है

वहीं इस बारे में जानकार बताते हैं कि पशुओं की एक खेप यूपी से कोलकाता पहुंचा देने में धंधेबाज को बीस से तीस लाख रुपये की मोटी कमाई होती है। इस वजह केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये सख्त नियम और प्रशासनिक धर-पकड़ के बाद भी धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में डॉक्टर संत ने औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दधपि के पास भारी मात्रा में पशु मांस पकड़वाया था। जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.