Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Breaking: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को फिर मिली 15 दिनों की पैरोल, जेल से आएंगे बाहर

0 365

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन को फिर से पैरोल मिल गया है। वे फिर से 15 दिनों के लिए पैरोल पर सहरसा जेल से बाहर आएंगे। फिलहाल आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम जी कृष्‍णैया हत्‍याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। बता दें कि शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन लंबे समय से सलाखों के पीछे हैं।

वहीं पिछले साल नवंबर में बेटी सुरभि आनंद की सगाई के लिए भी आनंद मोहन को 15 दिनों की पैराल मिली थी। इसमें भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत अन्य बड़े चेहरे बाहुबली की बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में 4 दिसंबर 1994 को आनंद मोहन की पार्टी (बिहार पीपुल्स पार्टी) के नेता रहे छोटन शुक्ला की हत्या हुई थी। इससे अगले दिन 5 दिसंबर को आक्रोशित लोग छोटन शुक्ला के शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना से गोपालगंज जा रहे डीएम जी कृष्णैया पर भीड़ ने मुजफ्फरपुर के खबड़ा गांव में हमला कर दिया था। मॉब लिंचिंग में डीएम की मौत हो गई थी। तब कृष्णैया सिर्फ 35 साल के थे। इसी मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन सजा सहरसा के मंडल कारा में सजा काट रहे हैं।

दरअसल, एक साल के अंदर आनंद मोहन को दूसरी बार पैरोल दिया गया है। इससे पहले भी फरवरी में आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी के लिए उन्हें 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर आने की अनुमति मिली थी। इसके बाद अब एक बार फिर से इन्हें 15 दिनों का पैरोल मिला है।

मालूम हो कि, आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का 24 अप्रैल को बेटे की रिंग सेरेमनी होगी। ये बेहद खास पल होंगे। हालांकि, आनंद मोहन के बेटे की शादी 3 मई को उत्तराखंड में होनी है। इनके जेल से बहार निकलने के बाद समर्थकों को भरोसा है कि, इनको जल्द ही रिहाई भी दी जा सकती है। फिलहाल बिहार में महागठबंधन की सरकार है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही आनंद मोहन की रिहाई हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.