Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार Mlc चुनाव 2023 रिजल्ट: आफाक अहमद सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते

0 247

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में लगातार विधानपरिषद के चुनाव के बाद बुधवार को मतगणना जारी है। वहीं अब परिणाम भी आ रहे हैं ।सारण शिक्षक विधान पार्षद सीट पर अफाक अहमद ने चुनावी धमाका कर दिया है। जिला मुख्यालय बेतिया के नेशनल पब्लिक हाई स्कूल के व्यवस्थापाक आफाक अहमद ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत लिया है। इन्होंने पहली दफा जीत हासिल की है।

एमएलसी

आपको बता दें कि श्री अफाक पूर्व में भी विधान परिषद का भी चुनाव लड़ा था,मगर जीत नहीं पाए थे लेकिन अब विधान परिषद सदस्य बन गऐ है आगे बिहार सरकार के परिषद के कैबिनेट की बैठक में शामिल रहेंगे। साथ ही इन के अंतर्गत पड़ने वाले सभी क्षेत्र के सभी शिक्षा/शिक्षक से जुड़ी समस्याओं को उठाकर इसका निराकरण कराने में सहयोगी बनेंगे। 540 मतों के अंतर से अपनी जीत दर्ज कराई है।

वहीं इस सीट पर आनंद पुष्कर महागठबंधन के उम्मीदवार थे। जो इस सीट के एमएलसी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे केदारनाथ पांडेय के बेटे हैं। पांडेय के निधन के कारण ही इस सीट पर चुनाव हो रहा है।

आपको बता दें कि गया, सारण और कोसी के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.