Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

700 सौ से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह जुड़ी चिराग के साथ, ली पार्टी की सदस्यता

0 253

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: चिराग पासवान की राजनीतिक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम‌विलास) में भोजपुरी सुपर स्टार सीमा सिंह शामिल हो गई हैं। उन्होंने नई दिल्ली में आज हुए हुए एक विशेष कार्यक्रम में चिराग पासवान की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बजाज ऑफर

चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ जुड़ने‌ के अपने‌ फैसले को लेकर सीमा सिंह ने कहा, “2018 में सौरव कुमार से शादी के बाद मैंने फिल्मों में काम करना तो छोड़ दिया था, मगर मैं हमेशा से बिहार की जनता के लिए कुछ करना चाहती थी। मेरे पति एक बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर होने के‌ साथ साथ एक अर्से से जनता दल (यूनाटेड) से जुड़े थे और राजनीतिज्ञ के तौर पर भी कार्यरत हैं।‌‌।

ऐसे में मुझे भी लगा कि बिहार के हितों और उसके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील चिराग पासवान की पार्टी के साथ जुड़कर मैं भी प्रदेश के विकास में अपना योगदान दूं, यही वजह है कि मैंने और मेरे पति समाजसेवी और बिजनेसमैन सौरभ कुमार जी ने आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को ज्वाइन करने का फैसला किया।”

आगे कहती हैं, “बिहार की जनता ने, बिहारी समाज ने इतने सालों तक मुझे बहुत प्यार दिया, सम्मान‌ दिया। ऐसे में मैं लोगों की सेवा कर उनके प्यार को लौटाना चाहती हूं। मैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन का पूरी तरह से समर्थन करती हूं। मैं यह वादा करती हूं कि मैं पूरी तन्यमता के साथ जनता के लिए काम करूंगी और आने वाले‌ समय में पार्टी द्वारा दी जानेवाली हर ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाऊंगी।”

आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की ‘डांसिंग क्वीन’ और ‘आइटम क्वीन‌’ के तौर पर मशहूर रहीं सीमा सिंह का पर्दे पर डांस देखकर लोग सिनेमाघरों में नाचने और सीटियां बजाने‌ के लिए मजबूर हो जाया करते थे। लोगों के दिलों में अपनी जगह बनानेवाली सीमा सिंह के राजनीति में आने के फैसले से उनके फैंस खुश हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.