Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में रामनवमी को लेकर चपे-चपे पर पुलिस तैनात, 3674 लोगों पर 107 व 116 की कारवाई, 68 लोगों पर लगा CCA

0 415

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: देश भर में आज रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी प्रदेश की सरकारों ने की है। बिहार में भी हरेक जगह चौक चौराहे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। कुछ इसी तरह की खबर प्रदेश के औरंगाबाद जिले से भी है। जहाँ औरंगाबाद पुलिस रामनवमी को लेकर अलर्ट पर है। जिलेवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का पर्व मनाने की अपील की जा रही है।

बजाज ऑफर ।

वहीं रामनवमी जुलूस में हुड़दंग न हो इसको लेकर जिलेभर के 3674 लोगों पर 107 व 116 की कार्रवाई की गई है। साथ जिले के 68 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई करते हुए थानाबदर किया गया है। जिसका सख्ती से पालन करने का भी आदेश दिया गया है। नियम के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश एसपी स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा सभी थानों को दी गई है। एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना को दें तत्काल कार्रवाई होगी। अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

रामनवमी पर्व

जबकि रामनवमी पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर भी स्पेशल टीम गठित कर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा अफवाह की सूचना पर तुरंत कड़ी कारवाई के आदेश दिये गये हैं। इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। सीआरपीएफ की जगह-जगह तैनाती की गई है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने रामनवमी पर्व और रमजान को लेकर 207 संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

रामनवमी पर्व

वहीं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने समस्त जिलेवासियों को रामनवमी पर्व के अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आपसी प्रेम, पारस्परिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव के साथ रामनवमी का पर्व मनाएं। उन्होंने कामना की है कि यह पर्व समस्त जिलेवासियों के जीवन में सुख, शांति एवम खुशहाली लेकर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.