Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में देवरानी और भाई ने लाठी-डंडे से की भाई-भौजाई और भतीजे की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

0 411

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करमी गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में पिता-पुत्र एवं पत्नी शामिल हैं। घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के ही करमी गांव निवासी हजारी साव के 34 वर्षीय पुत्र विजय साव, विजय साव की पत्नी रीना देवी व पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट दो भाईयों के बीच की है जिसमें अपने ही छोटे भाई और देवरानी ने लाठी डंडे से हमला कर दिया।

बजाज ऑफर ।

घायलों के मुताबिक मामला घर के बंटवारे से जुड़ा हुआ है। घायल विजय साव के मुताबिक जब वे बाहर से घर आएं तो देखा कि पहले से ही महिलाएं आपस में लड़ाई कर रही थी। जब उसने पत्नी से इसका कारण पूछा तो छोटा भाई मनोज और उसकी पत्नी ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया । जिस कारण से हम सभी को गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं इस घटना के बाद दोनों पक्षों को गांव के लोगों ने अलग कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले गये । वहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष ने भी गालियाँ देने की बात कही है जिसके बाद मारपीट हुई है।

वहीं रफीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि दो भाईयों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। आवदेन भी मिला है। जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी। अभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.