Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद सदर अस्पताल में स्वस्थ्य सेवाएं ठप, मारपीट की घटना को लेकर स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर

0 173

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में शनिवार को ट्रैक्टर से दबकर पिता-पुत्र की मौत के बाद स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई के बाद मंगलवार को सभी स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर बैठ गये । इस दौरान सभी स्वास्थ्य सेवाएँ ठप पड़ गई और केवल इमर्जेंसी सेवा चालू है। ये सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।

बजाज ऑफर ।

दरअसल मामला फेसर थाना क्षेत्र की है। जहाँ बाकन व परसि पूल के बीच सड़क खराब होने के दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से दबने के कारण बघोई खुर्द गांव के पिता पुत्र की मौत हो गयी थी। इस दौरान एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये । परिजनों ने बड़ा बाबत संजय सिंह को मैनेजर समझ पिटाई कर दी। जिसके बाद से सभी स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं। लेकिन इस मारपीट की घटना के दौरान सांसद सुशील सिंह भी मौजूद थे। स्वास्थ्य कर्मियों की पहली मांग सदर अस्पताल में सुरक्षा दिया जाय। दूसरी मांगे इस घटना का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरी निष्पक्षता के साथ जांच हो व कार्रवाई की जाए। तीसरी मांगे सदर अस्पताल में जो भी सुरक्षा कर्मी पहले से तैनात है उन्हें बदला जाए। क्योंकि उनलोगों के रहते हुए अस्पताल कर्मी सुरक्षित नही है।

वहीं सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि इनकी मांगों का आवेदन जिलाधिकारी को दिया गया है। इन सभी की मांगों को लेकर जल्द ही हल निकलने की संभावना है। लेकिन स्वास्थ्यकर्मी कारवाई की मांग को लेकर डटे हुए हैं और बिना कारवाई के हडताल नहीं तोड़ने की बात कह रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.