BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
मदनपुर प्रखंड के बहुदेशीय सभागार में एनडीआरएफ व अग्निशमन विभाग की टीम ने बताये आपदा प्रबंधन के तरीके, जनप्रतिनिधियों ने की सराहना
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में औरंगाबाद से आए आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा शुक्रवार को आपदा प्रबंधन से जुड़ी कई बातों को बताया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन के तहत प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं जैसे बज्रपात, लू का प्रकोप, जलाशयों में डूबने की घटनाएं, सड़क दुर्घटनाओं इत्यादि के जोखिम को कम करने हेतु जागरूकता एवं आगलगी की घटनाएं, संवेदनशील स्थलों का आकलन, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सी पी आर देने की विधि, अगलगी की घटनाओं की रोकथाम, गर्म हवाएं लू से कैसे बचें, भूकंप से बचाव इत्यादि पर संवेदीकरण एवं फायर मॉक ड्रिल का आयोजन एनडीआरएफ एवं अग्निशमान के कर्मियों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
एनडीआरएफ के टीम द्वारा यह भी बताया गया कि किसी हादसे से प्रभावित व्यक्ति को सीपीआर विधि से जान बचाया जा सकता है परंतु उसका सही समय व विधि पता होना चाहिए।
वहीं मुखिया धनंजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, मुखिया विवेक कुमार गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों को वे धन्यवाद देते हैं। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में जागरूकता आएगी और पंचायतों में होनेवाली ऐसी घटनाएं कमेगी। लोग पहले से ही जानकारी रखेंगे तो सावधानी बरतेंगे। जिससे काफी कम नुकसान होगा। वे लोग भी इन सभी बातों को अपने पंचायतों में बताकर जनता को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, उतरी उमगा पंचायत के मुखिया विवेक कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय जनता दल के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार समेत कई पदाधिकारी, समिति सदस्य, स्वयंसेवी, प्रखंड स्तरीय कर्मी मौजूद रहे।