Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में 40.23 किमी NH-2 सिक्स लेन कार्य के लिए डीएम और उप समाहर्ता द्वारा की गई समीक्षा बैठक

0 124

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला अंतर्गत एनएच2 सिक्स लेन के कार्य की विस्तृत समीक्षा आज डीएम, श्री सौरभ जोरवाल एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, श्री सच्चिदानंद सुमन द्वारा की गई। वर्तमान में सिक्स लेन का कार्य एनएच 2 के संपूर्ण भाग पर चल रहा है और जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग के साथ निरंतर समीक्षा की जा रही है।

बजाज ऑफर ।

औरंगाबाद में 40.23 किलोमीटर के क्षेत्र में सिक्स लेन का कार्य किया जाना है तथा इसके अतिरिक्त 8 किमी का कार्य गया के साथ किया जाएगा। जिले सभी हिस्सों में कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा वर्ष 2024 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

एनएचएआई के साथ समीक्षा के क्रम में बताया गया है कि वर्तमान में कार्य का लगभग 60% हिस्सा पूर्ण हो चुका है और शेष भी समयावधि में कर लिया जाएगा।

मुख्य कैरेज वे का कार्य संपूर्ण 40.23 किलोमीटर के क्षेत्र में शुरू हो चुका है तथा 3 स्थल भी लगभग 200 मीटर का कार्य न्यायालय के निर्देश पर बाद में प्रारंभ किया जाएगा। सर्विस लेन का कार्य 14 किमी क्षेत्र में होना है और वह भी जारी है। इसके अतिरिक्त 29 बॉक्स कलवर्ट, 47 पाइप कलवर्ट, 1 ट्रक ले बाय, 5 बस शेल्टर और 2 स्थान पर ओवरब्रिज का कार्य किया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता के लिए कंक्रीट प्लांट, बिटुमिनस प्लांट भी स्थापित है एवं गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला भी कार्यरत है।

जिला पदाधिकारी द्वारा भी कार्य की धरातलीय समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया की कुछ स्थल पर रात्रि में लोहे के समान की चोरी की घटना हुई थी जिन्हे पुलिस के द्वारा चिन्हित किया जा रहा है एवं इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। इसके अतिरिक्त फार्म के पास कुछ असामाजिक गतिविधि की सूचना भी कंपनी द्वारा दी गई थी जिसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की समस्या की सीधी जानकारी जिला प्रशासन को तुरंत दी जाय ताकि कार्य को शीघ्र पूर्ण करने में किसी प्रकार का व्यवधान न रहे। कार्य के दौरान आम नागरिकों को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी एवं कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा भौतिक प्रगति का भी स्थल निरीक्षण किया गया और प्रगति की जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त नए महाराणा प्रताप स्मारक स्थल के निर्माण कार्य को भी देखा गया तथा उसके आसपास के क्षेत्र को भी पार्क के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.