Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का मामला आया सामने, महिला की मौत पर परिजनों का फूटा गुस्सा

0 828

 

जे.पी. चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सोमवार को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों के लापरवाही के कारण एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत के वार्ड नंबर 7 की निवासी नजमा खातून के रुप में की गई है। मृतका के शौहर का नाम मो.आजाद है। उनके छः बच्चे हैं । जिसमें सोमवार यानी 13 मार्च 2023 को जन्म की एक नवजात बच्ची भी शामिल है।

बजाज ऑफर ।

घटना के बारें में परिजनों का आरोप है कि नजमा खातून जो 35 वर्ष के लगभग की थी उसकी मौत मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साकर्मियो के लापरवाही के कारण हुई है। मृतक के परिजनों ने आगे बताया कि उन्होंने गर्भवती नजमा खातून को सोमवार को डिलीवरी के लिए मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था।

लेकिन वहाँ एक बच्ची के जन्म लेने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। बाद में काफी समय बीत जाने के बाद डॉक्टर ने औरंगाबाद सदर अस्पताल में रेफर किया । लेकिन मरीज को एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं लगाया गया था। जिसके कारण से सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद मौत हो गई।

मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव

अब परिजनों ने इस मामले में दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कारवाई की मांग के साथ-साथ मुआवजे की मांग की है। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव जो मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले की वे औरंगाबाद सिविल सर्जन और जिला प्रशासन से जांच की मांग करते हैं। तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे दी जाय्।

Leave A Reply

Your email address will not be published.